श्रीडूंगरगढ़ लाइव…11 अप्रेल 2023।राजस्थान कांग्रेस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट बीच रार जगजाहिर है।यदा कदा दोनों ही नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते रहते है।पायलट के द्वारा अशोक गहलोत को लिखी चिट्ठी वायरल करने के बाद अनशन पर बैठेने का फैसला किया और आज पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठ गए है।अनशन में पायलट के समर्थक देशभक्ति के गानों पर झूम रहे है।
सचिन पायलट भ्रष्टाचार के खिलाफ ने आज गांधीवाद का सहारा लेते हुए ज्योतिबा फुले जयंती के अवसर पर मौन अनशन पर

कांग्रेस में कलह थमती नजर नहीं आ रही। वसुंधरा के कथित भ्रष्टाचार की जांच नहीं होने के चलते सचिन पायलट अनशन पर बैठ गए हैं। वहीं दिल्ली से पहले कांग्रेस की ओर से कहा गया कि जांच तो राजस्थान में सरकार गिराने की साजिश की भी की जा रही है। उधर, रात करीब 11 बजे प्रदेश प्रभारी रंधावा ने कहा कि पायलट से संपर्क में हैं, अनशन पार्टी विरोधी गतिविधि है। इस बीच गहलोत खेमा फिलहाल खामोश है।
पायलट के अनशन पर पार्टी आलाकमान की चुपी कही मौन स्वीकृति तो नही…?
राजस्थान के पूर्व डेप्युटी सीएम सचिन पायलट के अनशन पर राजनैतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर चल पड़ा है। ऐसी भी चर्चा हो रही है कि क्या सचिन पायलट ने यह कदम राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के इशारे पर तो नहीं उठाया है। करीब 6 महीने पहले सितंबर 2022 में गांधी परिवार सचिन पायलट को बड़ी जिम्मेदारी देने वाला था। कहा यह भी जा रहा है कि सचिन पायलट को मुख्यमंत्री पद की कमान सौंपी जाने वाली है। इसी अंदेशे के कारण गहलोत समर्थक विधायकों ने मुख्यमंत्री आवास पर होने वाली विधायक दल की बैठक का बहिष्कार कर दिया था। गहलोत का समर्थन करते हुए 80 से ज्यादा विधायकों ने 25 सितंबर 2022 की आधी रात को विधानसभा अध्यक्ष के घर जाकर इस्तीफे सौंप दिए थे। इसके पीछे वजह यही थी कि कांग्रेस आलाकमान सचिन पायलट को बड़ी जिम्मेदारी देने वाला था जो गहलोत के कट्टर समर्थकों को मंजूर नहीं था।
सरकार के सियासी संकट में साथ देने वाले विधायक भी आये पायलट के समर्थन में…
साल 2020 की सियासी संकट के दौरान सरकार का साथ देने वाले निर्दलीय विधायक ने अब पायलट का समर्थन जताकर सभी को चौंका दिया है। राजस्थान के अलवर जिले के बहरोड से निर्दलीय विधायक बलजीत यादव का कांग्रेस में बढ़ी सियासी तकरार पर ट्वीट सामने आया है। उन्होंने पायलट के अनशन को सही बताया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में यह कई सालों से देखने को मिल रहा है। आखिर कोई तो है, जिसने इस गठजोड़ के खिलाफ आवाज उठाई है।
अनशन के बीच गहलोत ने बुलाई केबिनेट मीटिंग…
राजस्थान में सचिन पायलट के अनशन के बीच सीएम गहलोत ने कल 12 अप्रैल को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। गहलोत कैबिनेट की बैठक कल सुबह 11.30 बजे मुख्यमंत्री निवास पर होगी। हालांकि, कैबिनेट सचिवालय ने कैबिनेट की मीटिंग को लेकर कोई आधिकारिक एजेंडा जारी नहीं किया है। लेकिन माना जा रहा है कि सीए गहलोत कैबिनेट की बैठक में नीतिगत निर्णय ले सकते है। बैठक की अध्यक्षता सीएम गहलोत करेंगे। सचिन पायलट के अनशन के बीच अचानक कैबिनेट की बैठक होना काफी अहम माना जा रहा है।










अन्य समाचार
दिल्ली शराब नीति केस में सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, 2 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी की कार्रवाई
राजस्थान में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 5 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित,
पार्टियां हुई एक्टिव, वोटों की गिनती से पहले भाजपा ने दिया काउंटिंग एजेंट्स को प्रशिक्षण