Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

विधायक का आश्वासन पर आश्वासन…संपर्क सड़क संघर्ष समिति का आह्वान…युवाओ और बुजुर्गों ने दिया संदेश, 12 को करेंगे उपखण्ड कार्यालय का घेराव

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…9 अप्रेल 2023। विधायक की अनदेखी…संपर्क सड़क संघर्ष समिति का आह्वान…युवाओ और बुजुर्गों ने दिया संदेश
12 अप्रेल को श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड कार्यालय पर सम्पर्क संघर्ष समिति का महापड़ाव होगा।क्षेत्र के गाँव डेलवा, लाधड़िया, उदरासर, जालबसर, बिरमसर, सुरजनसर,गुसाईसर बड़ा गाँवो के ग्रामीणों ने जब तक डेलवा-लाधड़िया संपर्क सड़क सरकार द्वारा नही बनाई जाती तब तक संघर्ष करने का एलान किया है।समिति द्वारा इन गांवों में घर घर संपर्क किया जा रहा है और लोगो को ज्यादा से ज्यादा संख्या में श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड कार्यालय के घेराव में पहुंचने का आह्वान किया है।

इस संघर्ष में युवा शक्ति महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।संघर्ष समिति के धूड़ाराम गोदारा पूर्व सैनिक ने बताया कि वर्तमान विधायक ने कई बार आश्वासन दिया और विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिकता से इस कार्य को करने का कहा, लेकिन नहीं कर रहे।
12 अप्रेल को हजारो की संख्या में ग्रामीण श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड कार्यालय कूच करेंगे।

देखे युवा और बुजुर्गों ने क्या कहा….

 

error: Content is protected !!