श्रीडूंगरगढ़ लाइव…8 अप्रेल 2023। पूरे राजस्थान की पुलिस अभी अपराधियों की धरपकड़ में लगी हुई है।बीकानेर जिला पुलिस लगातार कार्यवाहियाँ कर रही है। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस द्वारा शुक्रवार को ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई। आईजी के निर्देश पर श्रीडूंगरगढ थाने में अलसुबह सीओ दिनेशकुमार और थानाधिकारी अशोक बिश्नोई के निर्देशन में 4 टीमों का गठन किया गया। आसूचना अधिकारी गोरखाराम की सूचना पर टीमों द्वारा 6 जगह दबिश दी गई। जिसमें एसआई बलबीरसिंह मील, एएसआई रविन्द्रसिंह और एएसआई पूर्णमल, रीडर लेखराम के साथ कुल 23 जवानों ने 2 शराब, 2 शांतिभंग और 4 एनडीपीएस की कार्यवाहियों को अंजाम दिया। जिसमें गुसाईंसर बड़ा में 48 पव्वों के साथ नेमाराम पुत्र हड़मानाराम जाट निवासी गुसाईंसर बड़ा को गिरफ्तार किया। डेलवां रोड पर मुन्नीराम पुत्र बिरुराम जाट निवासी डेलवां को 900 ग्राम डोडा के साथ गिरफ़्तार किया। रतिराम पुत्र भंवरलाल जाट निवासी ठुकरियासर को 26 किलो डोडा और पोस्ट चूरे के साथ गिरफ्तार किया। विकास पारीक पुत्र हुलासमल पारीक निवासी आडसरबास को 850 ग्राम डोडा के साथ गिरफ्तार किया। एनएच 11 पर एक होटल के पास 45 देसी शराब के पव्वों के साथ गोपीगर पुत्र शिवगर निवासी जैतासर को गिरफ़्तार किया।
पुलिस उपनिरीक्षक बलवीर सिंह ने बताया पूरा घटनाक्रम










अन्य समाचार
विवाहिता को अकेला देखकर घर में घुसा युवक, दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम आरोपी के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज।
15वर्षों से फरार वारंटी गिरफ्तार, श्रीडूंगरगढ़ थाने में सेवा दे चुके जवान अजीत की अहम भूमिका
श्रीडूंगरगढ़ तास पत्ती से जुआ खेलते पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार। पढ़े खबर