Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

सरकार व डॉक्टर्स की राड़ खत्म, आठ मांगो पर बनी सहमति

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…4 अप्रेल 2023। राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में पिछले 16 दिन से प्रदेश में डॉक्टरों की हड़ताल चल रही थी। निजी अस्पताल बंद पड़े थे और सेवारत चिकित्सकों के साथ रेजिडेंट्स ने भी हड़ताल को समर्थन देते हुए कार्य बहिष्कार किए थे लेकिन सरकार और डॉक्टर्स के बीच सहमति हो गई है। 8 मांगों पर सहमति बनी है।इस पर सरकार और डॉक्टर के बीच हुई सहमती पर हडताल खत्म करने का फैसला ले लिया है।

इन 8 बिंदुओं पर हुआ समझौता :

1. 50 बिस्तरों से कम वाले निजी मल्टी स्पेशियलिटी अस्पतालों को आरटीएच से बाहर कर दिया है।

2. सभी निजी अस्पतालों की स्थापना सरकार से बिना किसी सुविधा के हुई है और रियायती दर पर बिल्डिंग को भी आरटीएच अधिनियम से बाहर रखा जाएगा।

3. ये अस्पताल आरटीएच के दायरे में आएंगे-

– निजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल

– पीपीपी मोड पर बने अस्पताल

– सरकार से मुफ्त या रियायती दरों पर जमीन लेने के बाद स्थापित अस्पताल (प्रति उनके अनुबंध की शर्तें)

– अस्पताल ट्रस्टों द्वारा चलाए जाते हैं (भूमि और बिल्डिंग के रूप में सरकार द्वारा वित्तपोषित)

4. राजस्थान के विभिन्न स्थानों पर बने अस्पतालों को कोटा में नियमित करने पर विचार किया जायेगा।

5. आंदोलन के दौरान दर्ज किए गए पुलिस केस और अन्य मामले वापस लिए जाएंगे।

6. अस्पतालों के लिए लाइसेंस और अन्य स्वीकृतियों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम होगा।

7. फायर एनओसी नवीनीकरण हर 5 साल में करवाया जाएगा।

8. नियमों में कोई और परिवर्तन, यदि कोई हो, आईएमए के दो प्रतिनिधियों के परामर्श के बाद किया जाएगा।

error: Content is protected !!