श्रीडूंगरगढ़ लाइव…4 अप्रेल 2023।बीकानेर के गाढ़वाला गांव में सोमवार देर रात दो सगे भाईयों की बिजली गिरने से मौत हो गई। दोनों यहां बजरंग धोरा के पास रहने वाले मजदूर थे और खेत में गेहूं की फसल काटने के लिए रुके हुए थे। बिजली गिरने के साथ ही दोनों भाई झुलस गए, दोनों को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दोनों के शव अब मोर्चरी में रखे गए हैं, जहां मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार कुछ मजदूर एक खेत में गेहूं की फसल काटने के लिए आए हुए थे। इन मजदूरों के लिए खेत के पास ही रहने का जुगाड़ किया हुआ था। मजदूर दिन में फसल काटते और रात को यहीं सोते थे। ये मजदूर बीकानेर शहर के पास ही बजरंग धोरा एरिया से आए थे। सोमवार रात करीब आठ बजे के आसपास मौसम पलटा और बारिश शुरू हो गई। कुछ ही देर में बिजली गिरी। दोनों सगे भाई इसकी चपेट में आ गए। इनमें एक तेजाराम(20) और दूसरा आसाराम(18) था। बिजली की चपेट में आने से वहाँ बंधी तीन – चार बकरियो की भी मौत हो गई।
हर साल मौतें, सावधानी जरूरी
बीकानेर सहित प्रदेशभर में हर साल बिजली गिरने से बीस से ज्यादा लोगों की मौत होती है। इसके बाद भी लोग मौसम खराब होने पर सावधानी नहीं बरतते । आमतौर पर बिजली गिरने पर लोग पेड़ के नीचे खड़े हो जाते हैं, जो गलत है। बिजली आमतौर पर पेड़ पर ही गिरती है और ऐसे में वहां खड़ा व्यक्ति उसकी चपेट में आ जाता है।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
रक्षाबंधन पर बहनों को गहलोत सरकार का बड़ा तोहफा