श्रीडूंगरगढ़ लाइव…4 अप्रेल 2023।राजस्थान में बदमाशों के हौसले बुलंद है।रविवार को दौसा में चौकी इंचार्ज पर हुई खुलेआम फायरिंग के बाद आज सीकर के बद्री विहार इलाके में बाइक और कार में सवार होकर आए बदमाशों ने एक युवक पर फायरिंग की कोशिश की।फायरिंग के दौरान युवक और बदमाश आमने-सामने हुए। इसी दौरान मैगजीन निकल कर गिर गई। इस वजह से गोली नहीं चल पाई। बदमाशों ने मैगजीन में 6 राउंड कारतूस भर रखे थे जो मौके पर ही गिर गए और इसके बाद बदमाश वहां से भाग निकले। जिस युवक पर फायरिंग की कोशिश की गई। वह भी पुलिस के आने से पहले ही वहां से भाग निकला। बताया जा रहा है कि बदमाश युवक से एक थैला भी छीन कर लेकर गए हैं।पूरा मामला हवाला कारोबार से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है और इसी वजह से अभी तक कोई पुलिस के सामने नहीं आया है। दिनदहाड़े इस तरह की वारदात से इलाके में दहशत का माहौल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नागौर के इलाके का रहने वाला जितेंद्र सिंह नाम का युवक यहां चाय की थड़ी पर बैठा था। इसी दौरान एक बाइक और एक कार में सवार होकर बदमाश वहां तक पहुंचे और आते ही गोली चलाने की कोशिश की। इसी दौरान युवक और बदमाशों की आपस में छीना झपटी हुई तो मैगजीन निकलकर गिर गई। तभी आरोपी बदमाश वहां से भाग निकले। चना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी भी करवाई है। पुलिस का कहना है कि मामले में किस तरह की रंजिश है, वह जांच के बाद ही साफ हो पाएगा।










अन्य समाचार
विवाहिता को अकेला देखकर घर में घुसा युवक, दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम आरोपी के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज।
15वर्षों से फरार वारंटी गिरफ्तार, श्रीडूंगरगढ़ थाने में सेवा दे चुके जवान अजीत की अहम भूमिका
श्रीडूंगरगढ़ तास पत्ती से जुआ खेलते पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार। पढ़े खबर