

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 31 मार्च 2023
राजस्थान मे 5 दिन बाद आंधी, बारिश का दौर फिर शुरू हो गया। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 24 घंटे में आधा दर्जन जिलों में बारिश हुई। विक्षोभ का असर शुक्रवार तक रहेगा। चौबीस घंटे में जयपुर सहित हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, सीकर, बाड़मेर सहित कई स्थानों में आंधी बारिश का दौर चला। शुक्रवार को पश्चिमी राजस्थान के साथ पूर्वी राजस्थान में ज्यादातर जिलों में असर रहने के आसार हैं। कई इलाकों में ओले गिरने की आशंका है।
श्रीडूंगरगढ़ और ग्रामीण क्षेत्रों मे भी आँधी के साथ बारिश हुई
किसान चिंतित हैं
बीकानेर में आंधी बारिश और ओलों का अलर्ट है । बारिश होने से दिन-रात का पारा 2 3 डिग्री गिरा है। बारिश ओलावृष्टि के दौरान लूणकरणसर तहसील के अजीत माना गांव में बिजली गिरने से तीन गायों की मौत हो गई। छत्रगढ़ तहसील के मंडी 465 आरडी में तूफान से सोलर प्लेटों को नुकसान पहुंचा। सीकर में खेतों में पड़ी 30% से ज्यादा फसलों में पारी भर गया। कोटपूतली के रायकरणपुरा की धवाली ढाणी में बिजली गिरने से 8 साल के कृष ‘की मौत हो गई।
आज आंधी, बारिश और ओले गिरने की आशंका शुक्रवार को पश्चिमी राजस्थान के साथ पूर्वी राजस्थान में ज्यादातर जिलों में इसका असर रहने की संभावना है। जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर, भरतपुर, बीकानेर, जोधपुर आंधी बारिश का अलर्ट है। बारिश होने से दिन-रात का पारा 3 से 4 डिग्री सेल्सियस गिरा है।










अन्य समाचार
जिले में 43 कांस्टेबल बनेंगे हेड कांस्टेबल 227 में से 207 अभ्यर्थी पास जल्दी ही होगा शारीरिक परीक्षण और इंटरव्यू।
क्षेत्र की बड़ी खबर। बेटे को तालाब में फेंका, बचने लगा तो धक्का दिया। बेटे को डूबाने की कोशिश में खुद डूबा।
स्कूल बस और पिकअप में आमने-सामने की टक्कर,10 स्कूली बच्चे घायल