Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने दिए निर्देश। होगीं कारवाई।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 30 मार्च 2023

बगैर लाइसेंस वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं। पुलिस ऐसे वाहन चालकों की गाड़ी का चालान काटने की बजाय उन्हें सीज करेगी। इसी प्रकार ओवर स्पीड वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई करेगी। यह बात बुधवार को जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में यातायात और परिवहन विभाग के अधिकारियों से कही।

 

उन्होंने राजमार्गों पर सड़क सुरक्षा के संबंध में कैट आइज लगाने, अवैध कट बंद करने, हेलमेट व सीट बेल्ट जांच, बसों की ओवर स्पीडिंग रोकने के लिए स्पीड गर्वनर की नियमित जांच, नेत्र जांच शिविर लगाने सहित विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा की। टैक्सी, ऑटो रिक्शा की पार्किंग व्यवस्था व स्टैंड के लिए जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने निगम, यूआईटी और ट्रैफिक पुलिस को कमेटी बनाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर और बैनर लगाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

error: Content is protected !!