
श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 30 मार्च 2023
बगैर लाइसेंस वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं। पुलिस ऐसे वाहन चालकों की गाड़ी का चालान काटने की बजाय उन्हें सीज करेगी। इसी प्रकार ओवर स्पीड वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई करेगी। यह बात बुधवार को जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में यातायात और परिवहन विभाग के अधिकारियों से कही।
उन्होंने राजमार्गों पर सड़क सुरक्षा के संबंध में कैट आइज लगाने, अवैध कट बंद करने, हेलमेट व सीट बेल्ट जांच, बसों की ओवर स्पीडिंग रोकने के लिए स्पीड गर्वनर की नियमित जांच, नेत्र जांच शिविर लगाने सहित विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा की। टैक्सी, ऑटो रिक्शा की पार्किंग व्यवस्था व स्टैंड के लिए जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने निगम, यूआईटी और ट्रैफिक पुलिस को कमेटी बनाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर और बैनर लगाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।