
श्रीडूंगरगढ़ लाइव…30 मार्च 2023।राजस्थान में ही पाकिस्तान बॉर्डर पर तनोट माता का मंदिर है जिसकी सार सम्भाल भारतीय सेना करती है और पूजा अर्चना भी सेना करती है लेकिन क्या आपको पता है कि एक ऐसा भी मंदिर है जिसके पुजारी भी पुलिस वाले है और मंदिर की सम्पूर्ण व्यवस्था भी पुलिस ही संभालती है।
ये मंदिर है राजस्थान के भीलवाड़ा में…
भीलवाड़ा पुलिस लाइन स्थित संतोषी माता मंदिर में पुलिसकर्मी ही पुजारी का काम करता है। सुबह-शाम पूजा के साथ ही मंदिर के रखरखाव का जिम्मा भी पुलिस का है। अमूमन मंदिरों में आरती के लिए अलग पंडितजी होते हैं लेकिन संतोषी माता मंदिर में पूजा से लेकर मंदिर का रखरखाव भीलवाड़ा पुलिस ही देखती है। इसके लिए यहां दो हेड कांस्टेबल की ड्यूटी लगा रखी है। दिलचस्प बात यह है कि मंदिर समिति के अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक हैं।

पुलिस ने ही कराई प्राण-प्रतिष्ठा
इस मंदिर का निर्माण पुलिसकर्मियों ने ही किया। पुलिस विभाग ही पूजा एवं रखरखाव का जिम्मा निभा रहा है। पुलिसकर्मी ही सुबह-शाम की आरती करते हैं। इसमें शहर के लोग आते हैं। विभाग ने हेड कांस्टेबल जमनालाल खारोल व महेश कुमार की ड्यूटी पूजा-अर्चना के लिए लगा रखी है। पुलिस विभाग का दावा है कि प्रदेश में यह एकमात्र मंदिर है, जिसमें पूजा-आरती से लेकर रखरखाव पुलिस करती है।
नवरात्र में बड़ी संख्या में आते हैं श्रद्धालू
इस मंदिर में पुलिसकर्मियों की काफी आस्था है। यहां नवरात्र श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई जाती है। अन्नकूट व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी भी धूमधाम से मनाई जाती है। यहां सामान्य दिनों में दिन में दो बार पुलिसकर्मी माता रानी की आरती करते हैं।
नवरात्र की पूर्णाहुति पर होगा कन्या पूजन
पुजारी हेड कांस्टेबल जमना लाल ने बताया कि नवरात्र में नियमित रूप से हवन एवं दुर्गासप्तशती पाठ हो रहे हैं। पूर्णाहुति पर बड़े स्तर पर कन्या पूजन व कन्या भोज कार्यक्रम होगा। वस्त्र वितरण भी होगा। इसमें पुलिस विभाग के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी भी शामिल होंगे।
सोर्स:न्यूज़










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
आज अनंत चतुर्दशी और गणेश विसर्जन, जानें शुभ और अशुभ मुहूर्त और राहुकाल