श्रीडूंगरगढ़ लाइव…26 मार्च 2023।आज हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मन की बात की।उन्होंने भारत के भविष्य के बारे में बताया।भाजपा के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री की मन की बात को आम आवाम तक पहुंचाने के लिये अभियान चलाया और श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गाँवो में मन की बात कार्यक्रम को टीवी,मोबाइल के माध्यम से आमजन को सुनाया।
श्रीडूंगरगढ़ के गांव बेनीसर, बाधनू, सांवतसर,लखासर, आड़सर एवं श्रीडूंगरगढ़ शहर आदि क्षेत्रों में एक जगह एकत्रित होकर तथा सभी कार्यकर्ताओं ने मोबाइल एवं टीवी के माध्यम से भी अपने घरों में बैठकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की मन की बात कार्यक्रम को सुना व सुनाया । पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारे देश ने पूरे विश्व पटल पर नए कीर्तिमान स्थापित किए है ।

श्रीडूंगरगढ़ के विभिन्न शक्ति केंद्रों पर कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम को जनता को सुनाया। सांवतसर में पूर्व जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत,मंडल अध्यक्ष गिरधारीलाल गोदारा,रामनिवास बिश्नोई,शुभकरण बिश्नोई , श्रीडूंगरगढ में महेश राजोतिया,विक्रम सिंह सत्तासर,विक्रम सिंह शेखावत,भवानी प्रकाश तावणीयां,लखासर में देहात मंडल संयोजक महेन्द्र सिंह तंवर, बेनीसर में उत्तम नाथ सिद्ध, बादनू में महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कुसुम शर्मा सहित महिला कार्यकर्ताओं ने मन की बात कार्यक्रम को सुना व सुनाया।











अन्य समाचार
दिल्ली शराब नीति केस में सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, 2 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी की कार्रवाई
राजस्थान में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 5 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित,
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश