Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

गणगौर महोत्सव पर आयोजित श्रृंगार प्रतियोगिता का परिणाम घोषित… देखे कौन कौन रहे अव्वल

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…26 मार्च 2023।श्रीडूंगरगढ़ लाइव द्वारा गणगौर महोत्सव पर आयोजित श्रृंगार प्रतियोगिता में मातृशक्ति ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।आप सभी का श्रीडूंगरगढ़ लाइव हृदय से आभार व्यक्त करता है।
वैसे तो जिन बहनों और मातृशक्ति ने अपने फोटोग्राफ्स भेजे है वो सभी एक से बढ़कर एक थे।प्रतियोगिता के जजो को बहुत ज्यादा ही मशक्कत करनी पड़ी।श्रीडूंगरगढ़ लाइव धन्यवाद देता है प्रेम सोमाणी,सुधा डागा और मोनिका बिहाणी का जिन्होंने इस प्रतियोगिता के परिणाम को साकार रूप दिया।उनके ही जजमेंट के अनुसार आज प्रथम,द्वितीय और तृतीय रही प्रतिभागियों के नाम और फोटो पोर्टल पर प्रकाशित किये जा रहे है। बाकि सांत्वना पुरस्कार पाने वाली सभी मातृशक्तियो का नाम कल प्रकाशित किया जाएगा।सभी प्रतिभागियों को उनके पुरुस्कार आगामी 30 मार्च को सुबह 11:30 बजे श्रीडूंगरगढ़ लाइव के कार्यालय उद्घाटन अवसर पर प्रदान किये जायेंगे।स्थान गौतम निवास हाई स्कूल रोड, मातुश्री भवन के पास।

श्रृंगार प्रतियोगिता के विजेता और उनके फोटोग्राफ इस प्रकार है…

प्रथम स्थान पर रही प्रतिभागी है लक्ष्मी सुथार,द्वितीय स्थान पर पुष्पा गोदारा,तृतीय स्थान पर राधिका गुरावा

            प्रथम स्थान :-     लक्ष्मी सुथार

 

द्वितीय स्थान :- पुष्पा गोदारा

 

तृतीय स्थान :- राधिका गुरावा

सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई…

error: Content is protected !!