Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

कांग्रेस ने जनता के काम किये हैं… जनता के दिलों में है कांग्रेस : पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…26 मार्च 2023। जनता के दिलो में है कांग्रेस।राजस्थान की गहलोत सरकार ने जितने जनहित के कार्य किये है उतने किसी भी सरकार ने नही किये।जनता जाग चुकी है वो केंद्र की भाजपा सरकार की तानाशाही को समझ चुकी है,भाजपा संवेधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है।राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा में आमजन के साथ समय बिताया और आम आवाम की समस्याओं को नजदीकी से देखा है। राहुल आमजन की आवाज है उस आवाज़ को मोदी सरकार द्वारा दबाया जा रहा है…पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने रिड़ी और बाना में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में कही।

पूर्व विधायक ने पंचायत समिति द्वारा किये गए कार्यो का उद्घाटन किया।ग्राम बाना गौशाला में प्रधान कोटे से 1 करोड़ 12 लाख रूपये से बने नव निर्माण कार्यो का उद्धघाटन पूर्व विधायक श्री मंगलाराम जी गोदारा ने किया।


रिड़ी में भी 1 करोड़ अधिक रुपयों का नवनिर्माण कार्य में नए पंचायत भवन,बिग्गाजी जी के मंदिर टिन शेड एवं सड़को का उद्धघाटन किया।

प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा ने बताया कि दोनों पंचायतों में कुल 2 करोड़ 12 लाख रुपये से कार्य हुये है।

ग्रामवासियों ने सभी कांग्रेसी नेताओं का स्वागत किया।


मीडिया प्रभारी राजेश मंडा ने बताया कि आज कार्यक्रमो में आईटी सेल जिलाध्यक्ष विमल भाटी,श्रीडूंगरगढ़ सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मण जाखड़,बाना सरपंच ओमप्रकाश बाना, रिड़ी सरपंच हेतराम जाखड़,उपनी सरपंच रामेश्वर लाल गोदारा, धीरदेसर चोटियान,सरपंच रामचंद्र चोटिया, बाडेला सरपंच हेमाराम खिलेरी,कल्याणसर,नया सरपंच आईदान गोदारा, बरजांगसर सरपंच रामनारायण नाथ सिद्ध, जाखसर सरपंच समुंद्रराम सारण, जालबसर सरपंच बेगराज लुखा, दुलचासर सरपंच मोडाराम महिया,उदरासर सरपंच किशन गोदारा,जिलापरिषद सदस्य टेमाराम मेघवाल, पंचायत समिति सदस्य पोकरनाथ सिद्ध,दुलाराम गोदारा, शिक्षक नेता सत्यनारायण बाना, नगरपालिका प्रतिपक्ष नेता मनोज पारख,पार्षदगण हीराराम जाट,श्याम सुंदर दर्जी, मनोज सुथार,सीताराम बाना, प्रभुराम बाना मास्टर भागीरथ बाना गंगा राम बाना मदन जाखड़ रेखाराम कालवा भिंझाराम जाखड़,गणेशाराम जाखड़,भानी नाथ जी सिद्ध का नाथ जी सिद्ध चंदू नाथ सिद्ध रामनिवास सिद्ध मनोज, रामनिवास जाखड़, राजू जाखड़, चुन्ना राम जाखड़, ओम प्रकाश जाखड़, मदन लाल जाखड़,  नारायण दास स्वामी, रामचंद्र बाना, भूराराम बाना, रतनाराम बाना, राकेश सिद्ध, पूर्ण नाथ बाना, लूणाराम बाना, शकरा राम बाना, रामेश्वरलाल बाना, श्री राम बाना, तेजाराम बाना, देवीलाल बंसराज बाना, बनवारीलाल बाना, हुकमाराम बाना, सुखराम, मेघाराम, केसरा राम मेघवाल, सहीराम बाना, गोरख नाथ जी सिद्ध , चंदू नाथ सिद्ध, बनी नाथ सिद्ध, श्री राम जाखड़ , लाल नाथ सिद्ध, धन्ना राम जाखड़, भोमाराम कुकणा,ग्रामीण उपस्थित रहे हैं।

error: Content is protected !!