Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

राजस्थान कांग्रेस द्वारा सत्याग्रह सभा,बीकानेर में सभा पर मधुमक्खियों का हमला,मंत्री सहित जान बचाकर भागे

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…26 मार्च 2023।राहुल गांधी की संसद सदस्यता को खत्म करने के विरोध में आज राजस्थान के कोटा,अलवर,जयपुर और बीकानेर में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सत्याग्रह सभाओं का आयोजन किया।

जयपुर के कलेक्ट्रेट सर्कल पर सत्याग्रह सभा मे प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा,प्रतापसिंह खाचरियावास,महेश जोशी,महेंद्र चौधरी,जितेंद्र सिंह सहित अनेक नेताओ ने हिस्सा लिया।सभी ने सामूहिक रूप से कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष को संसद की सदस्यता खत्म करने का विरोध करते हुए भाजपा सरकार को तानाशाह करार दिया।उन्होंने जनता इनके पाप का घड़ा फोड़ेगी।पूरा विपक्ष और जनता इसके खिलाफ है।

रविवार को बीकानेर में गांधी पार्क के एक कोने में मंच लगाया गया था। कार्यकर्ताओं के बैठने के लिए भी पंडाल सजा था। इसी बीच, सुबह करीब 11 बजे ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी भी अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए। कुछ देर तक नेता भाषण देते रहे। सुबह करीब 11:20 बजे अचानक हलचल शुरू हो गई। मधुमक्खियों ने यहां हमला कर दिया। मंत्री सहित कार्यकर्ताओं को मधुमक्खियां काटने लगीं। पहले हाथ से हटाने का प्रयास किया। कुछ देर तो कोशिश हुई। फिर सभी को अपनी जगह से उठना पड़ा। मधुमक्खियां यहां तक ही नहीं रुकीं, बल्कि मंत्री व कार्यकर्ता जब तक गांधी पार्क से बाहर नहीं निकल गए, तब तक पीछा करती रहीं । आखिरकार सत्याग्रह स्थल से अधिकांश नेता व कार्यकर्ता निकल गए। भंवर सिंह भाटी भी अपने साथ रखे एक कपड़े से बाहर आने तक मधुमक्खियां भगाते रहे।

error: Content is protected !!