श्रीडूंगरगढ़ लाइव…26 मार्च 2023।आजकल युवाओ में हथियार रखने का शौक बन गया है। ये युवा इन बातों को नही जानते कि ऐसा करने पर वो किस मुसीबत में पड़ सकते हैं।
बीकानेर के जसरासर में 18 साल के युवक को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। जसरासर थानाधिकारी जगदीश पंडार ने बताया कि अशोक मेघवाल नामक युवक के पास देशी कट्टा होने की सूचना पुलिस को मिली थी। तलाशी में ये हथियार उसके कब्जे से बरामद भी हो गया। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पंडार ने बताया कि ये भी पता लगाया जा रहा है कि अशोक के पास हथियार कहां से आया..? हथियार बेचने वाले गिरोह को पकड़ने के लिए भी पुलिस प्रयास कर रही है। उपनिरीक्षक व जसरासर थानाधिकारी जगदीश पंडार, कांस्टेबल सागर मल, सतीश कुमार, ओमप्रकाश व राहुल इस कार्यवाही में शामिल रहे।

बीकानेर पुलिस अभी आदतन और वांछित सभी अपराधियों की धरपकड़ में लगी हुई है।कुछ दिन पहले ही एक दिन में 90 से ज्यादा जगह छापेमारी करके पुलिस ने हथियार भी जब्त किए थे। सबसे ज्यादा मामले नयाशहर थाना एरिया में सामने आ रहे हैं। जहां फायरिंग की घटनाएं भी लगातार हो रही है। पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने हथियारों की धरपकड़ के अभियान को और तेज कर दिया है।










अन्य समाचार
विवाहिता को अकेला देखकर घर में घुसा युवक, दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम आरोपी के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज।
15वर्षों से फरार वारंटी गिरफ्तार, श्रीडूंगरगढ़ थाने में सेवा दे चुके जवान अजीत की अहम भूमिका
श्रीडूंगरगढ़ तास पत्ती से जुआ खेलते पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार। पढ़े खबर