Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

प्रवासी सारस्वत समाज की महिला समिति ने मनाया अपना पहला गणगौर महोत्सव,सूरत में हुआ आयोजन

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…24 मार्च 2023।गणगौर महोत्सव सिर्फ क्षेत्र में ही नही प्रवासी राजस्थानियों द्वारा भी बड़ी धूमधाम मनाया जा रहा है।प्रवासी नागरिक अपनी कर्मस्थली पर हमारे सांस्कृतिक त्यौहारों को सजीव रखे हुए हैं।

सूरत के वेसु स्थित निऑन बेंक्वेट्स हॉल में सारस्वत (कुण्डीय) समाज महिला समिति, सूरत द्वारा गत दिनांक 19 मार्च 2023 को प्रथम गणगौर उत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ संपन्न हुआ, समाज की महिलाओं का आगमन दोपहर 2 बजे सें ही शुरू हो गया था जिनका समाज की अग्रणी और कार्यकर्ता टीम की सदस्य महिलाओं ने भावभीना स्वागत किया ।

दोपहर 2 बजे सें महिलाओं का सामूहिक संगीत तत्पश्चात प्रतिभा प्रदर्शन और गणगौर की पूजा की गई । चाय और सॉफ्ट ड्रिंक के बाद नृत्य और घुमर के आयोजन ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए, सोलह श्रृंगार सें सजी धजी महिलाओं के साथ साथ नवयुवतियां और बच्चों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया ।

 

शाम 7 बजे डिनर के पश्चात कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि और प्रतिभा प्रदर्शन में भाग लेने वाली महिलाओं का मोमेंटो देेेकर सम्मान किया गया ।

कार्यक्रम के आयोजन में अग्रणी भूमिका निभा रही सदस्यों नें बताया कि यह प्रथम आयोजन था जिसमें समाज की 300 महिलाओं ने भाग लिया ,हमारी कोशिश रहेगी कि अगला कार्यक्रम इससे अधिक सुनियोजित और शानदार रहेगा और प्रतिभागियों की संख्या लगभग दुगुनी होने का अनुमान जताया ।

error: Content is protected !!