Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ पुलिस और हिस्ट्रीशीटर के बीच हुई मुठभेड़….पुलिस ने मारी बदमाश को गोली

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…24 मार्च 2023।गुरुवार देर रात श्रीडूंगरगढ़ के सेरूणा पुलिस के साथ बदमाश की मुठभेड़ होगयी।

मिली जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ के सैरुणा थाना क्षेत्र में बदमाश और पुलिस के बीच गुरुवार देररात को मुठभेड़ हुई, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी है। बदमाश को ट्रोमा सेंटर लाया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि जेएनवीसी थाने का हिस्ट्रीशीटर सीएडी कॉलोनी हाल आरके पुरम निवासी दीर्पू उर्फ दिपेन्द्र उर्फ दिपेन्द्रसिंह 27 पुत्र आसवीर सिंह राजपूत को पुलिस टीम सैरुणा थाना क्षेत्र से बीकानेर ला रही थी। इसी बीच रास्ते में बदमाश ने पुलिस की पिस्तौल छीन ली और पुलिस कर्मचारियों पर फायर कर भागने की कोशिश की। पुलिस टीम ने उसे रोकने की कोशिश की। पुलिस और बदमाश के बीच फायरिंग हुई। पुलिस ने बदमाश दीपेन्द्र के पैर पर गोली मार कर काबू में किया।अपराधी को बीकानेर ट्रॉमा सेंटर में एडमिट करवाया गया।

आईजी देररात पहुंचे ट्रोमा सेंटर
पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश के घायल होने की सूचना पर बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। इसके बाद शहर के सीओ व थानाधिकारी भी ट्रोमा सेंटर पहुंच गए। पीबीएम अस्पताल में सुरक्षा के लिहाज से अतिरिक्त जाब्ता बुला लिया गया। बदमाश की सुरक्षा के लिए हथियारबंद जवान तैनात किए गए हैं।
जेएनवीसी थाने का एचएस है आरोपी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी जेएनवीसी थाने का एचएस है, जिस पर लूट, मारपीट, हत्या का प्रयास जैसे संगीन मामले दर्ज हैं। आरोपी को पुलिस सैरुणा थाना क्षेत्र से दस्तयाब कर बीकानेर ला रही थी। तब यह घटना हुई। गनीमत रही कि पुलिस के किसी भी अधिकारी-जवान को गोली नहीं लगी। पुलिस ने तुरंत संभलते हुए आरोपी को जवाबी फायर कर दबोच लिया।
सोर्स:न्यूज़
error: Content is protected !!