श्रीडूंगरगढ़ लाइव…24 मार्च 2023।हिंदू धर्म में गणगौर के व्रत एवं व्रत का धार्मिक महत्व है, जो कि चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है। अखंड सौभाग्य को पाने के लिए आज महिलाएं विशेष तौर पर माता गौरी और भगवान शिव की पूजा करती हैं।गणगौर व्रत को विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुखद जीवन जीने के लिए रखती हैं।साथ ही नवयुवतियां भी इस व्रत को रखती हैं ताकि वे माता पार्वती और भगवान शिव की कृपा से मनचाहा जीवनसाथी पा सकें। धार्मिक मान्यता के अनुसार इस पूजा का बहुत विशेष महत्व है। दरअसल, गण शब्द का अर्थ शिव होता है वहीं गौर का मतलब माता पार्वती होता है।इन दोनों शब्दों के मेल से ही गणगौर का नाम पड़ा है
श्रीडूंगरगढ़ गणगौर मेला कमेटी द्वारा श्रीडूंगरगढ़ में गणगौर महोत्सव पर भव्य एवं शानदार आयोजन आज और कल होंगे।जिसकी तैयारियां जोरशोर से चल रही है।
आज शाम चार बजे से हनुमान क्लब से नेहरू पार्क तक धूमधाम से गाजेबाजे के साथ गणगौर माता की भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी जिसमें कस्बे की महिलाएं अपनी गौर और ईसर के साथ शामिल होगी।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
आज अनंत चतुर्दशी और गणेश विसर्जन, जानें शुभ और अशुभ मुहूर्त और राहुकाल