Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

किसानों के लिए सूचना…सरकार ने जारी किये टोल फ्री नंबर

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…22 मार्च 2023।बीकानेर जिले के किसान  ध्यान दें। यदि पिछले दो दिनों से हो रही बेमौसमी बारिश और ओला वृष्टि से आपकी फसल खराब हुई हो और आपकी फसल का बीमा करवाया हुआ हो तो यूनिवर्सल सौंपो जनरल इंश्योरेंस कंपनी के टोल फ्री नम्बर 18002005142 पर खराबे के 72 घण्टा के अंदर कॉल कर या इस कंपनी के एप पर खराबा दर्ज करवाएं।श्रीडूंगरगढ़ कृषि विभाग के कृषि अधिकारी डॉ. कन्हैयालाल सारस्वत ने बताया कि किसान टोल फ्री नंबर पर कॉल करते समय अपने पास आधार कार्ड नम्बर,बैंक पासबुक और बीमित फसल के बारे में सूचना (बुवाई दिनांक, फसल खराबा दिनांक,खराबा प्रतिशत आदि) साथ मे रखे।

error: Content is protected !!