Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

भारतीय नववर्ष पर रात भर चले कार्यक्रम… जागरण में भक्तिरस एवं देशभक्ति में झूमे श्रोता

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…23 मार्च 2023।श्रीडूंगरगढ़ कस्बा भारतीय नववर्ष और चैत्र नवरात्र के पहले दिन भक्तिरस और देशभक्ति के गीतों में रम गया।श्री भैरव भक्त मंडल द्वारा गौरवपथ पर कल हुए विशाल भक्तिमय और भव्य जागरण में मास्टर नानू (बर्फानी बाबा) ने अपने भजनों से श्रोताओं को झुमाया फिर गौसेवी सन्त श्री प्रकाशदास जी महाराज ने अपनी ही शैली में श्रोताओं को अपने भजनों से मंत्रमुग्ध किया।

श्री प्रकाशदास जी महाराज जयपुर से सीधे भाजपा नेता ताराचंद सारस्वत के घर पहुंचे। जहां पर सपत्नीक ताराचंद सारस्वत,नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा,ओमप्रकाश गांधी,राजेश शर्मा ने महाराज श्री का आशीर्वाद लिया और महाराजश्री ने वहां पर संकीर्तन किया।

अल्पाहार के बाद महाराज श्री कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे और अपने भजनों से वहाँ जमा हजारो भक्तों को अपने भक्तिरस की गंगा में स्नान करवाया। श्री प्रकाशदास जी महाराज ने कार्यक्रम की शुरुआत में ही माँ भारती के जयकारों के साथ राष्ट्रगान से की।आपणो गांव सेवा समिति के सेवादर रातभर कार्यक्रम की व्यवस्था संभालने में लगे रहे।

 

error: Content is protected !!