Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

धर्मयात्रा के लिए हो रहा है जनसंपर्क… तैयारियां जोरों पर..

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…21 मार्च 2023।30मार्च को होने वाली धर्मयात्रा के लिए कस्बे में कार्यकर्ता जनसंपर्क में जोरशोर से लगे हुए है। कस्बे के हर वार्ड में संपर्क किया जा है।

आज श्री डूंगरगढ़ में दुर्गों वाहिनी की बैठक हुई जिसमें कस्बे के मातृ शक्ति संगठन माहेश्वरी महिला मंण्डल,अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला समिति,तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ कन्या मंडल की बैठक हुई जिसमें विश्व हिन्दू परिषद के सन्तोष बोहरा, बजरंग दल के वासुदेव सारस्वत, ने धर्मयात्रा को लेकर विस्तृत जानकारी दी। मनीषा वर्मा प्रेम सोमानी,सुधा डागा,रिना सोमानी,प्रेमलता सुथार,मधु झाबक,सुनीता डागा,रेखा देवी दुगड़,ज्योति सोनी,कौशल्या शर्मा,भारती मोदी, अक्षिता डागा,भावना सिंधी,भारती डागा,पूनम दरक,कंचन तापडिया,सीमा तांवणियां,यशोध्दा सिध्द ओर लक्ष्मी सुथार आदी उपस्थित रही।

बैठकों का दौर लगातार चल रहा है।कालुबास में वार्ड नम्बर 2 ओर 3 की बैठक सीताराम मन्दिर, 34,35 की नेहरू पार्क में,
आडसर बास में सैन जी मन्दिर ओर रामदेव जी मन्दिर माताजी मन्दिर वार्ड नम्बर 29,30,31,32,15,16,26,27 तथा बिग्गा बास में गणेश जी के मन्दिर,मोमासर बास में ठाकुर जी मन्दिर में बैठक हुई जहां वार्डवासियों को धर्मयात्रा में शामिल होने और इसको भव्य और विशाल बनाने की रणनीति तय की गई। हर घर पर पताका वितरण ओर धर्मयात्रा के निमंत्रण के लिए अलग अलग टोलियाँ बनाई गई है। विश्व हिन्दू परिषद ओर बजरंग दल ने बैठक लेने के लिए भी अलग अलग कार्यकर्ताओं को ज़िम्मेदारी सौंपी है

error: Content is protected !!