Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

नववर्ष पर होंगे भव्य आयोजन, नौ दिवसीय सुन्दरकाण्ड का होगा वाचन,आज है भव्य जागरण

 

श्रीडूंगरगढ़ लाइव..21 मार्च 2023। धर्मनगरी श्रीडूंगरगढ़ में हिन्दू नववर्ष आगमन पर कई धार्मिक कार्यक्रम हो रहे हैं।आज शाम को विशाल जागरण का आयोजन होगा।कस्बे के सभी मंदिरों में चैत्र नवरात्र के आयोजन हो रहे हैं।

 

कस्बे के हाई स्कूल मार्ग पर माताजी मंदिर में मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार संघ द्वारा नौ दिवसीय संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन हो रहा है।श्रीडूंगरगढ़ के प्रसिद्ध कथावाचक और सुन्दरकाण्ड गायक पं कैलाश सारस्वत सुन्दरकाण्ड वाचन करेंगे।

आयोजक श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार संघ श्रीडूंगरगढ़ के अध्यक्ष ओमप्रकाश कड़ेल ने बताया कि सुन्दरकाण्ड का आयोजन 22 मार्च से 30 मार्च तक नवरात्र को नौ दिन तक चलेंगे।मंत्री ओमप्रकाश धूपड़, कोषाध्यक्ष आसकरण सहदेवड़ा व भवन मंत्री पवन कुमार बुटण आयोजन की व्यवस्था संभाल रहे है।

error: Content is protected !!