




श्रीडूंगरगढ़ लाइव…14 मार्च 2023।श्रीडूंगरगढ़ कस्बा सट्टेबाजी और जुआ खेलने वालों का बड़ा हब बनता जा रहा है।यहाँ जुएबाजी,सट्टेबाजी और पर्चीसट्टे का बड़ा खेल चलता है।प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी ये कभी कभार ही हाथ लगते है।बाजार में चल रही चर्चाओं में ये भी चर्चा है कि मनोरन्जन के नाम पर चल रहे कुछ वीडियो पार्लर ओर गेम पार्लर में धड़ल्ले से सट्टेबाजी का खेल चल रहा है। यहां के मुख्य बाजार में कई हवेलियों और रसूखदारों के नाम गाहे-बगाहे लोगो की जुबान पर आ ही जाते है।ये प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर अपनी दुकानदारी चलाये रख रहे है।
आज श्रीडूंगरगढ़ पुलिस द्वारा क्रिकेट बुकी पर अबतक की सबसे बड़ी कार्यवाही की गई।पुलिस को मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर बिग्गाबास के मघराज पुत्र टीकमचंद मूंधड़ा के घर पर दबिश दी गयी।पुलिस द्वारा वहां पर बड़ी कार्यवाही करते हुए 20-20 क्रिकेट पर चल रही क्रिकेट सट्टा बुकी को बेनकाब किया गया।
पुलिस ने वहाँ पर चल रही क्रिकेट बुकी और मौके पर मौजूद नामीगिरामी बुकी संचालक पवन कुमार पुत्र नानूराम दरक आडरबास,प्रवीण कुमार पुत्र रामावतार वर्मा आडसरबास,सुरेश पुत्र घनश्याम सिंधी बिग्गाबास,शैलेश पुत्र हरीराम वर्मा बीकानेर,पवन कुमार नाई पुत्र प्रेमरतन नाई हनुमानगढ़ टाउन,भरत कुमार पुत्र बलदेवराम अरोड़ा,केसरीसिंह पुर,गौरीशंकर पुत्र विजयराज नाई आडसरबास को गिरफ्तार किया।

पुलिस को इन लोगो के पास से क्रिकेट बुकी कॉन्फ्रेंस मशीन,2 लेपटॉप,2 LED,10 चार्जर,15 मोबाइल,3 प्लग प्लेट, एक हिसाब की डायरी मिली है जिसमे लाखो का हिसाब लिखा हुआ है। तथा इसमे शामिल कुछ अन्य बड़े नामो का भी पता चल सकता है।
श्रीडूंगरगढ़ पुलिस टीम में कार्यवाहक थानाधिकारी बलवीरसिंह के नेतृत्व में हेडकॉन्सटेबल आवड़दान,राकेश कुमार,आसूचना अधिकारी गोरखाराम, अनिल कुमार,रमेश कुमार,रामनिवास ने इस बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
श्रीडूंगरगढ़ कंटेनर गाड़ी मे लगी आग, एक जिंदा जला, पुलिस पहुची मौके पर