




श्रीडूंगरगढ़ लाइव…14 मार्च 2023। कुछ दिनों पहले अवैध धंधों पर अंकुश लगाने की तैयारी कर रही पुलिस पर जब किसी ने अंगुली उठाई तो एक तथाकथित न्यूज़ पोर्टल ने पुलिस को रंगदारी वाला करार दे दिया था। परन्तु पुलिस द्वारा निरन्तर अवैध धन्धो पर लगाम कसी गई और अवैध नशीले पदार्थों के साथ-साथ सामाजिक बुराई जुआ, सट्टा, बुकी पर भी ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। ऐसे में अब सीओ दिनेशकुमार और थानाधिकारी अशोक विश्नोई के नेतृत्व में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस अब ऐसे वाहनों पर अंकुश लगाने की तैयारी में है जिन्हें अवैध कार्यो में उपयोग किया गया हो या फिर ऐसे अवैध और वांछित वाहनों को उनके मूलरूप से परिवर्तित करने की कोशिश की जा रही हो। आज शाम को सीओ दिनेशकुमार द्वारा पुलिस जाब्ते के साथ कस्बे के वाहन रिपेयर सेंटरों का निरीक्षण किया गया।

सीओ दिनेशकुमार ने डेंटिंग, पेंटिंग और अन्य मरम्मत के लिए आने वाली गाड़ियों के सेंटर संचालकों को पूरी डिटेल रखने की नसीहत दी और कहा कि आपके सेंटर में आने वाले किसी भी संदिग्ध वाहन की पुलिस को तुरन्त जानकारी देवें। सीओ दिनेशकुमार ने श्रीडूंगरगढ़ लाइव को बताया कि किसी भी प्रकार के अपराध में प्रयुक्त होने वाले वाहनों और अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य के साथ वाहन सर्विस सेंटरों का औचक निरीक्षण किया गया।ताकि अपराधों में संलिप्त वाहनों के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।