




श्रीडूंगरगढ़ लाइव…14 मार्च 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में अब करंट से क्षतिग्रस्त होने की खबरे आती ही रहती है। जरा सी सावधानी हटते ही मानव हानि हो जाती है।श्रीडूंगरगढ़ लाइव बिजली उपकरणों के सावधानी से उपयोग करने का अनुरोध करता है।ऐसी घटनाओं से अबोध भी काल कलवित हो जाते है। किसी के घरों के चिराग असमय ही बुझ जाते है तो किसी का पालनहार ही नही रहता।
क्षेत्र के गांव मिंगसरिया निवासी अर्जुनराम पुत्र सरदाराराम जाट ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में मर्ग दर्ज करवाते हुए कहा कि मंगलवार सुबह 5:15 बजे बिजली आने पर उनका छोटा भाई मुनिराम ट्यूबवैल चलाने के लिए गया जहां कृषि कुएं को स्टार्ट करने के लिए उसने जैसे ही फ्यूज डाला तभी अचानक उसे करंट लगा। हम उसे श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी लेकर आये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गौरतलब है कि मुनिराम मात्र 32वर्ष का था और सामाजिक गतिविधियों में बढ़चढ़कर भाग लेता था। ऐसे युवक की असामयिक मौत पर गांव में हर कोई अफसोस जताते हुए मायूस हो रखा है।

. मृतक – मुनीराम










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
श्रीडूंगरगढ़ कंटेनर गाड़ी मे लगी आग, एक जिंदा जला, पुलिस पहुची मौके पर