Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

इतिहास के पन्नो से…श्रीडूंगरगढ़ के सहयोग से बना है बीकानेर का पब्लिक पार्क

*Open your Free Trading and Investment Account in 3 easy steps*: 1️⃣ Download Angel One app 📲 2️⃣ Complete KYC 🪪 3️⃣ Start your Investment Journey 💰📈 ------------------------------------------------ Download using my referral link to get Free Demat Account. https://play.google.com/store/apps/details?id=com.msf.angelmobile&referrer=KI1073maR::rne_source=RnEHamburger or use my referral code KI1073maR

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…14 मार्च 2023।प्रिय पाठकों,
श्रीडूंगरगढ़ जनपद की कतिपय दिलचस्प ऐतिहासिक जानकारियां श्रीडूंगरगढ़ के साहित्यकार, पत्रकार एवं इतिहासविद डाॅ चेतन स्वामी हमारे साथ नियमित साझा कर रहे है।

पब्लिक पार्क

बीकानेर महाराजा के बतौर गंगासिंहजी के राज्य के पच्चीस वर्ष पूर्ण होने पर सन 1912 में सिल्वर जुबली मनाई गई। बीकानेर महाराजा ने गोल्डन जुबली फिर सन 1932 में मनाई। प्रथम जुबली के समय बीकानेर नगर सौंदर्य के निमित्त पब्लिक पार्क का निर्माण करवाया गया, इस समय बीकानेर राज्य के सभी सेठों का आर्थिक दोहन किया गया।
पूर्व में मैंने आपको एक बार बताया था कि बीकानेर के पब्लिक पार्क निर्माण में श्रीडूंगरगढ़ के हरखचंदजी भादानी परिवार ने भी थोड़ा सा योगदान दिया था। इस सुन्दर पार्क का निर्माण सन 1912 में हुआ। इसका उद्घाटन तत्कालीन वायसराय लॉर्ड हार्डिंग ने किया। पार्क के मुख्य द्वार का नाम क्वीन एम्प्रेस मेरी गेट रखा गया। पार्क के मध्य में जो कीर्ति स्तम्भ बना हुआ है, वह भी सन 1912 तक बीकानेर के शहीद हुए सैनिकों की याद में बनाया गया। इस सुन्दर कीर्ति स्तम्भ की डिजाइन इंजीनियर कर्नल सर स्टीफन जैकब ने की। इस स्तम्भ की ऊंचाई साठ फीट है। निकट में जो गंगा थियेटर है, वह सन 1932 में बनकर तैयार हुआ। इसके निर्माण में उस समय तीन लाख चार सौ उनीस रुपये लगे–ऐसा बीकानेर राज्य की कमठाणा बही में लिखा है। गंगा थियेटर की प्रशंसा राजकपूर के पिता पृथ्वीराज कपूर ने बहुत की–उन्होंने इस थियेटर में अनेक नाटक मंचित किए ।

error: Content is protected !!