



श्रीडूंगरगढ़ लाइव…2 मार्च 2023।श्रीडूंगरगढ़ के कालुबास से गत 1 अप्रेल 2022 को प्रारम्भ हुई सनातन धर्मयात्रा राजस्थान के 33 जिलों से होती हुई राजस्थान की राजधानी जयपुर में 28 फ़रवरी 2023 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को श्रीमद्भागवत गीता को पाठ्यक्रम में शामिल करने के ज्ञापन के साथ संपन्न हुई। युवा सन्त और कथा वाचक भाईश्री संतोष सागर जी के इस सनातन धर्मयात्रा के समापन पर कल 1 मार्च 2023 को श्रीडूंगरगढ़ आगमन के सुअवसर पर कस्बे के नागरिकों, समाजसेवियों एवं जनप्रतिनिधियों ने पुष्पवर्षा करके स्वागत करते हुए घुमचक्कर से पाराशर मंदिर तक शोभायात्रा निकाली।

भाईश्री का कस्बे में जगह जगह स्वागत सत्कार किया गया।

यह सनातन धर्मयात्रा राजस्थान के 33 जिलों में गीता प्रचार के साथ 33 श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ के साथ संपन्न हुई है।श्रीमद्भागवत कथा के साथ ही सभी स्थलों पर लक्ष्मीनाथ यज्ञो का भी आयोजन किया गया।
इन 33 जिलों की यात्रा में श्रीमद्भागवत गीता के प्रचार हेतु पूरे प्रदेश मुख्यालयों पर छात्रों को निःशुल्क श्रीमद्भागवत गीता का वितरण गया एवं उन विद्यार्थियों को गीता अनुसरण का उपदेश दिया गया।इस दौरान लगभग साढे तीन लाख श्रीमद्भागवत गीता का वितरण किया गया।
शोभायात्रा समाप्ति पर पाराशर मंदिर में भाईश्री संतोष सागर जी ने सभी का आभार जताते हुए बताया कि जयपुर में गीता भवन का निर्माण करवाया जायेगा और कस्बे के विद्यार्थियों को सनातन धर्म से संस्कारित करने के लिए गीता अध्ययन करवाया जायेगा।

डॉ चेतन स्वामी ने इस यात्रा को संकल्प एवं लक्ष्य प्राप्ति की साधना बताते हुए नगर के उन विशिष्ट जनों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस यात्रा में अपना योगदान प्रदान किया है।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
आज अनंत चतुर्दशी और गणेश विसर्जन, जानें शुभ और अशुभ मुहूर्त और राहुकाल