



श्रीडूंगरगढ़ लाइव…2 मार्च 2023। बीदासर रोड पर रेलवे ओवरब्रिज संघर्ष समिति के आह्वान पर लंबे समय से धरना चल रहा है। 1 मार्च को संघर्ष समिति के द्वारा श्रीडूंगरगढ़ बन्द रखा गया था। धरनास्थल पर क्षेत्र के नेताओं समाजसेवियों जनप्रतिनिधियों ने जमावड़ा किया। 1 मार्च को श्री डूंगरगढ़ कस्बा आंशिक रूप से बंद रहा। धरना स्थल से लेकर घूमचक्कर बाजार और मुख्य मार्गों में पुलिस जाब्ता तैनात रहा। धरना स्थल पर नेताओं में तनातनी का माहौल देखा गया जब भाजपा महिला नेत्री लकेश चौधरी ने जनता को संबोधित करना शुरू किया।उनके संबोधन पर वहां पर नेताओं में तनातनी हो गई और बीच सम्बोधन में ही उनसे माइक छीन लिया गया हर जगह इस घटना की निंदा हो रही है और चर्चा हो रही हैं कि क्षेत्र की एकमात्र महिला शक्ति की धरना स्थल पर आकर आमजन को संबोधित करना वहां के कुछ तथाकथित नेताओं को रास नहीं आया।महिला नेत्री लकेश चौधरी ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि लोकतंत्र में हक की बात पर बोलने के लिए सब को आजादी है। मैंने हमेशा श्री डूंगरगढ़ के हक की आवाज उठाई है और उठाती रहूंगी । वे लोग मेरी आवाज बंद नहीं कर सकते, उन्होंने एक महिला से माइक छीन कर हक़ की आवाज दबाकर जनता के ऊपर कुठाराघात किया है। जिसका जवाब निकट भविष्य में यही जनता देगी।जिस दिन से यह धरना प्रदर्शन शुरू हुआ है मैं उसी दिन से जुड़ी हूँ, वक्ता रही हूँ ।उन्होंने आज मेरे हाथ से माइक छीन कर सिर्फ मेरा ही नहीं श्री डूंगरगढ़ की समस्त महिलाओं का अपमान किया है।
देखे वीडियो










बहुत-बहुत धन्यवाद आभार