



श्रीडूंगरगढ़ लाइव…1 मार्च 2023। श्री डूंगरगढ़ नगरपालिका का विवादों से चोली दामन का साथ रहा है। कभी भ्रष्टाचार को लेकर,कभी अपने अधिकारियों की मारपीट को लेकर, कभी अपने पार्षदों को लेकर, कभी पार्षदों द्वारा अपनी नगरपालिका के खिलाफ धरने को लेकर तो कभी स्वयं नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा नगरपालिका के खिलाफ धरने प्रदर्शन को लेकर।
ऐसा लग रहा है नगर पालिका नगरपालिका ना होकर विवाद पालिका बन गई है।विवादों के बिना नगरपालिका में ऐसा कोई दिन नहीं बीतता।
आमजन का इस नगरपालिका से मन उचट गया है। रही सही कसर राजस्थान सरकार की अति महत्वकांक्षी योजना पट्टा अभियान में धांधली को लेकर नगर पालिका में हर दिन हंगामा होता ही रहता है। ऐसे में आज पालिका कार्मिकों ने पार्षद प्रतिनिधि द्वारा किये गए दुर्व्यवहार की शिकायत थाने में की है।

कनिष्ठ अभियंता भरत गौड़ के साथ पालिका कार्मिक एकराय होकर थाने पहुंचे और पार्षद प्रतिनिधि गोपाल छापोला के खिलाफ परिवाद देते हुए कहा कि गोपाल छापोला आये दिन कार्मिकों के साथ दुर्व्यवहार करता है जिसके कारण कार्मिकों में भय का माहौल बना हुआ है। पालिका कार्मिकों ने कहा आरोपी के खिलाफ जब तक कार्यवाही नहीं की जाती है तब तक पेन डाउन रखेंगे। ज्ञात रहे कि श्रीडूंगरगढ़ पालिका के गत बजट में पूर्व ईओ भवानीशंकर व्यास के भाई को लेकर मुद्दा गरमाया था। उसी मामले को लेकर पार्षद प्रतिनिधि और कार्मिक आपस में उलझ गए थे। अब चाहे जो भी हो, आमजन के कार्यों से किसी को सरोकार नहीं दिख रहा है।











अन्य समाचार
दिल्ली शराब नीति केस में सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, 2 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी की कार्रवाई
राजस्थान में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 5 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित,
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश