



श्रीडूंगरगढ़ लाइव…1 मार्च 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में आज तीन अलग अलग आपराधिक घटनाएं हुई जिनमे पुलिस थाने में मुकद्दमे दर्ज हुए।
ससुर पर लगाया ज्यादती का आरोप
श्रीडूंगरगढ। श्रीडूंगरगढ क्षेत्र के गांव कल्याणसर पुराना निवासी मघीदेवी पत्नी स्व. मंगताराम मेघवाल ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए बताया कि उसका ससुर बीरबलराम उसके पति की मौत के बाद से ही उस पर बुरी नजर रखता है। 26फरवरी की रात 10बजे उसका ससुर और गांव का ही एक व्यक्ति भागु जाट शराब के नशे में आये और बुरी नियत के साथ लज्जाभंग का प्रयास किया। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
परिवार में आपसी मारपीट का मुकद्दमा दर्ज
श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव में एक ही कुटुंब के लोगों द्वारा मारपीट का मामला थाने में दर्ज हुआ है। प्रार्थी रामप्रताप पुत्र हेमराज जाट निवासी बाडेला ने मामला दर्ज करवाते हुए कहा कि उसके काका सांवरमल जाट 28फरवरी को शाम 5:30बजे रोड पर ब्लॉक लगाने के लिए कार्य कर रहे थे तब नंदलाल, किशनाराम जाट और उसकी पत्नी ने गाली-गलौच शुरू कर दी और लोहे की रॉड से सिर पर वार कर दिया। हम भागकर मौके पर गए तब उसके काका सांवरमल जाट वहां खून से लथपथ पड़े थे। वहां से उन्हें निजी गाड़ी में डालकर अस्पताल लाया रहे थे तो किशनाराम ने जान से मारने की नीयत से ट्रेक्टर लोडर पीछे दौड़ाया। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। ज्ञात रहे कि 28 की रात को घायल हुए सांवरमल जाट को सीएचसी से बीकानेर रेफेर किया गया था।
धोखाधड़ी करके जमीन बेचने का आरोप
श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के कालुबास निवासी एक महिला ने अपने सगे भाई, एक अन्य सहित पालिका के कार्मिकों पर धोखाधड़ी करके उसके हक की जमीन खुर्दबुर्द करने का आरोप लगाया है। जरिये इस्तगासे दर्ज मुकदमे में जसोदा पुत्री स्व. लक्ष्मीनारायण जोशी निवासी कालुबास ने पुलिस को बताया कि उसका कालुबास में 345वर्गगज का एक भूखण्ड है। पीड़िता ने कहा कि उसके सहित कुल 8बहने और एक भाई है। पर भाई मदनलाल जोशी ने धोखाधड़ी करते हुए हमारे हक की जमीन मांगीलाल पुरोहित को बेच दी। जबकि हमारी 8बहनों ने जमीन का कोई परित्याग नहीं किया था। आरोपियों ने मिथ्या दस्तावेज बनाकर जमीन बेच दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
श्रीडूंगरगढ़ कंटेनर गाड़ी मे लगी आग, एक जिंदा जला, पुलिस पहुची मौके पर