Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

अब श्रीडूंगरगढ़ शहर में भी पाए हॉलमार्किंग HUID आभूषण,क्या है HUID जाने और समझे… शुद्धता और कसौटी की पहचान

*Open your Free Trading and Investment Account in 3 easy steps*: 1️⃣ Download Angel One app 📲 2️⃣ Complete KYC 🪪 3️⃣ Start your Investment Journey 💰📈 ------------------------------------------------ Download using my referral link to get Free Demat Account. https://play.google.com/store/apps/details?id=com.msf.angelmobile&referrer=KI1073maR::rne_source=RnEHamburger or use my referral code KI1073maR

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…26 फ़रवरी 2023।अभी शादियों का मौसम चल रहा है और हर शादी में जो सबसे ज्यादा जरूरी वस्तु होती है वो है दुल्हन के गहने।

गहने सुंदर भी होने चाहिए तो शुद्धता की कसौटी पर भी खरे होने चाहिए। KSS ज्वेलर्स के संचालक शिवलाल सारस्वत हमे गहनों की शुद्धता के बारे में बता रहे है।

HUID hallmark से किसी भी ज्वेलरी समान का पूरा विवरण पता चल सकता है कि क्या आइटम है..?
किसने बनाया है..?
कब बनाया है..?
कितनी गुणवत्ता (कैरेट )में बनाया है..?
सोने की कीमत दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। ऐसे में ग्राहकों को ज्वेलरी खरीदने से पहले बहुत ही सावधान रहने की जरूरत है।
ग्राहकों को सोना खरीदते समय HUID हॉलमार्क की जाँच करना बहुत ही आवश्यक है।

KSS ज्वेलर्स के प्रोपराइटर शिवलाल सारस्वत ने बताया कि सरकार ने 2021 से ही हॉलमार्किंग (Gold Hallmarking) को अनिवार्य कर दिया है। हॉलमार्क जेवर बेचने के लिए ज्वेलर्स को रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट दिया जाता है। Bureau of Indian Standards (BIS) जेवर पर Hallmark प्रमाण देता है।
हॉलमार्क में तीन सिंबल होते हैं और ग्राहक को आभूषण खरीदने से पहले उनकी जांच करनी चाहिए। पहला सिंबल BIS Logo है, दूसरा शुद्धता और सुंदरता प्रदर्शित करता है, और तीसरा हॉलमार्क विशिष्ट पहचान HUID संख्या है।
HUID हॉलमार्किंग के आभूषण के हर एक टुकड़े को दिया जाने वाला छह अंकों का अल्फान्यूमेरिक (Alphanumeric) कोड है। आभूषणों की हॉलमार्किंग के समय उसके हर एक हिस्‍से पर HUID नंबर डाला जाता है, वो हर एक यूनिक होता है। इससे हॉलमार्किंग सेंटर पर हर आभूषण पर मैन्युअली एक HUID नंबर की मुहर लग जाती है।

 

क्‍या है उद्देश्‍य

सारस्वत ने आगे बताते हुए कहा कि HUID नंबर का उद्देश्य किसी भी फ्रॉड की जांच करना है। हॉलमार्क गहनों की शुद्धता के लिए जरूरी है। इसके अलावा जेवर के प्रत्येक टुकड़े पर HUID नंबर होने से इसकी ट्रेसबिलिटी आसान हो जाती है। इसको ट्रेस करना और आभूषण की पूरी जानकारी इसी नम्बर से ही हो जाती हैं।HUID आधारित हॉलमार्किंग में ज्वैलरों का रजिस्ट्रेशन अपने आप हो जाता है। HUID एक सुरक्षित सिस्‍टम है।

कैसे करें परख

उन्होंने बताया कि इस प्रकार के आभूषणों की परख ग्राहक स्वयं कर सकते हैं।ग्राहक बीआईएस केयर ऐप पर ‘वेरिफाई एचयूआईडी’ फीचर का इस्‍तेमाल करके हॉलमार्क वाले आभूषणों की प्रामाणिकता की जांच कर सकते है। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर हिंदी और अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है। ऐप डाउनलोड करने के बाद, ग्राहक एप में लाइसेंस विवरण जांचें टैब पर जाकर HUID सत्यापन कर सकते है।
KSS ज्वेलर्स के मालिक शिवलाल सारस्वत ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में ग्राहकों को HUID नम्बर की हॉलमार्किंग ज्वेलरी सिर्फ KSS ज्वेलर्स पर ही उपलब्ध हैं।उनका उद्देश्य ग्राहकों को विश्वास और आभूषणों की शुद्धता प्रदान करना है।

सोना खरीदते समय हमेशा ध्यान रखे कि सोने की कीमत 24 कैरेट से तय होती है और कोई भी आभूषण 24 कैरेट सोने से नही बनता,अतः आभूषण लेते समय उसके कैरेट के अनुसार ही भुगतान करें।
24 carat – 99.99%
22 carat – 91.60%
20carat  – 83.30%
18 carat – 75%
Etc..

error: Content is protected !!