



श्रीडूंगरगढ़ लाइव…26 फ़रवरी 2023। क्षेत्र के गांव कुंतासर में वेद प्रकाश ब्रह्मचारी राजकीय प्राथमिक विद्यालय में सभा भवन की आधारशिला केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल द्वारा रखी गई। योगीराज अमरज्योति की अध्यक्षता में आयोजित इस आधारशिला कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम ने सांसद कोटे से सभा भवन के लिए 10लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की और कहा कि गांवों के उत्थान के लिए शिक्षा आवश्यक है। विद्यालय परिसर का यह सभा भवन विद्यार्थियों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल सुथार, पूर्व प्रधान छैलूसिंह शेखावत, विनोदगिरी गुसाईं, लकेश चौधरी, किसनाराम गोदारा ऊपनी, शिवप्रसाद तावनियाँ,रामेश्वर पारीक सहित अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

वेद प्रकाश ब्रह्मचारी विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल सिंह ने आभार व्यक्त किया।

संचालन शिवप्रसाद तावनियाँ ने किया।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।