



श्रीडूंगरगढ़ लाइव…20 फ़रवरी 2023।गर्मी के बढ़ने के साथ ही ग्रामीण अंचल में बढ़ने लगी पेयजल किल्लत, ग्रामीणों की गुहार से प्रधान ने अधिकारियों को लगाई लताड़
गर्मी की आहट के साथ ही पेयजल की किल्लत भी ग्रामीण अंचल में आमजन को त्रस्त करने लग गयी है। ऐसे में जनता द्वारा बार-बार जनप्रतिनिधियों से पेयजल की सुचारू आपूर्ति के लिए गुहार लगाई जा रही है। श्रीडूंगरगढ पंचायत समिति प्रधान सावित्री देवी गोदारा द्वारा ग्रामीण अंचलों में पेयजल आपूर्ति के लिए अधिकारियों को निर्देशित भी किया जा रहा है। सोमवार को कांग्रेस नेता और प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा ने जलदाय विभाग के एईएन और जेईएन के साथ मुलाकात करके ग्रामीण अंचल की पेयजल किल्लत का शीघ्र समाधान करने की मांग की। केसराराम गोदारा ने एईएन बृजमोहन मूंड पर रोष जाहिर करते हुए कहा कि क्षेत्र के गांव लाखनसर में पुराना ट्यूबवेल बंद पड़ा है और पूर्व विधायक कोटे से निर्मित ट्यूबवेल को चालू नहीं किया गया है। जिसके कारण 2हजार की ग्रामीण आबादी पीने के पानी को तरस रही है। ग्रामीणों को निजी स्तर पर जलापूर्ति करनी पड़ रही है। गोदारा ने जलदाय के अधिकारियों को 2दिनों में पूर्व विधायक कोटे से निर्मित ट्यूबवेल में नई मोटर और उपकरण लगाकर उसे शुरू करने की बात कही। इसके साथ जाखासर, सातलेरा, ठुकरियासर, धनेरू सहित श्रीडूंगरगढ समिति के सभी गांवों में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने और बंद पड़े ट्यूबवेलों को शुरू करने के लिए कहा।










अन्य समाचार
दिल्ली शराब नीति केस में सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, 2 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी की कार्रवाई
राजस्थान में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 5 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित,
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश