







श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 20 फरवरी 2023
श्री वीर बिग्गाजी रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के रिड़ी गांव में 01 मार्च 2023 को दूसरी बार कबड्डी का महाकुंभ आयोजित होगा।रिड़ी सरपंच प्रतिनिधि हेतराम जाखड़ ने बताया कि सभी मैच मेट पर खेले जाएंगे और रात्रि में इनका आयोजन होगा। प्रतियोगिता महिला और पुरूष दोनों वर्गों में होगी।
पुरुष वर्ग के विजेता,उपविजेता ओर तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमो को 51000/-,31000/-,5100/- पारितोषिक दिया जायेगा।
महिला वर्ग में विजेता को 11000/-, व उपविजेता को 7100/- दिया जायेगा।
गिरधारीलाल जी महिया (विधायक श्रीडूंगरगढ़ ) केशराराम जी गोदारा (प्रधान श्रीडूंगरगढ़) ताराचन्द जी सारस्वा (भाजपा नेता श्रीडूंगरगढ़ ) विवेक जी माचरा (RLP प्रवक्ता )
हरिराम जी बाना (यूथ कांगेस देहात जिलाध्यक्ष ) तोलाराम जी जाखड़ (समाजसेवी) पूनमचन्द्र जी नैण (जिलाध्यक्ष किसान यूनियन बीकानेर मुलाराम जी भादू (कांग्रेस नेता श्रीडूंगरगढ़ ) ओमप्रकाश जी बाना (सरपंच प्रतिनिधि बाना)मुख्य अतिथि होंगे।
धर्मवीर जी शेखावत ( डायरेक्टर स्पोर्ट्स नोखा )
बोधुराम जी रेवाड़ (राज.कोच)
सहीराम जी तावणियां (पी.टी.आई )
बजरंग जी पूनियां (पी.टी.आई )
गोविन्द जी सारस्वा (पी.टी.आई )
रामरख जी बाना (पी.टी.आई )
दिलकान्त जी माचरा (LNC संचालक)राजेन्द्रसिंह राठौड़ (बॉक्सिंग कोच)आर.के. सांगवा (पी.टी.आई )
पुनम जी सारण (पी.टी.आई ) विशिष्ट अतिथि होंगे।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।