





श्रीडूंगरगढ़ लाइव…05 फरवरी 2023। बीकानेर सहित राजस्थान में कई जगह युवकों को ड्रग्स के व्यापार में धकेलने के साथ ही ठगी करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का बीकानेर पुलिस ने पर्दाफाश किया है। यहां अनाज मंडी के सामने स्थित एक होटल से तीन ईरानी युवकों को गिरफ्तार किया है। इनसे करीब दस लाख रुपए की विदेशी करेंसी भी बरामद की गई है।
पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने बताया- बीकानेर सहित अनेक जिलों में ये युवक ठगी कर रहे हैं। पिछले कई दिनों से बीकानेर में भी इन लोगों ने काम शुरू कर दिया। यहां अनाज मंडी पर स्थित एक रुके हुए थे। यहां कई लोगों से मिलकर उन्हें ड्रग्स के बिजनेस में डालने की साजिश कर रहे थे। पुलिस ने इनको गिरफ्तार किया तो आपत्तिजनक सामान भी मिला है। इनसे मादक पदार्थ, विदेशी मुद्रा, कई फर्जी आईडी, फर्जी नंबर प्लेट भी मिला है। पुलिस ने इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने होशियार मोहम्मन नीयां पुत्र हातम सरदस्त उम्र 26 साल निवासी ईरान, सलमान उर्फ शहराम जकी पुत्र अमीर उम्र 47 साल निवासी ईरान और अहमद जिहाई बहले पुत्र मिर्जा मोहम्मद उम्र 34 साल निवासी ईरान को गिरफ्तार किया है।

वीजा खत्म फिर भी भारत में
इन लोगों का भारत में रहने का वीजा खत्म हो चुका है, इसके बाद भी लंबे समय से भारत में रह रहे हैं। होटल में अपना पासपोर्ट दिखाकर कमरा लेते हैं। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ पर कुछ और राज खुलने की उम्मीद जताई है।
इनकी रही भूमिका
इस मामले में एडिशनल एसपी अमित कुमार के साथ डीएसटी टीम के हेड कांस्टेबल दीपक यादव की विशेष भूमिका रही। दरअसल, साइबर टीम के सहयोग से ही इस सारी कार्रवाई को अंजाम दिया जा सका है। थानाधिकारी महेश सीला, नवनीत, विक्रम, वेदपाल की भी भूमिका रही।
Source:News










अन्य समाचार
जिले में 43 कांस्टेबल बनेंगे हेड कांस्टेबल 227 में से 207 अभ्यर्थी पास जल्दी ही होगा शारीरिक परीक्षण और इंटरव्यू।
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
क्षेत्र की बड़ी खबर। बेटे को तालाब में फेंका, बचने लगा तो धक्का दिया। बेटे को डूबाने की कोशिश में खुद डूबा।