Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ कोरेना काल मे फ्रेंड्स ग्रुप दे रहे हैं लगातार सेवाएं जाने पूरी खबर

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज 24 मई 2021।

वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर में फ्रेंड्स ग्रुप,कालूबास निरंतर सेवाकार्यो में जुटा हुआ है। सोमवार को संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष हीरालाल पुगलिया, मंत्री बिमल चोरड़िया ने बताया कि कोरोना काल मे फर्ज पूरा करने वाले फ्रंट लाइन नगरपालिका कर्मी बिगाबास जमादार सुनील, आडसरबास जमादार राजू, मोमासरबास जमादार विनोद की अगवाई वाले सफाई कर्मचारियों, ट्रैक्टर, ऑटो टिपर चालक एवं महिला सफाई कर्मियों को सेनेटाइजर, मास्क एवं जरूरतमंद में आयुर्वेदिक काढ़ा पाउच वितरण किया। आर्थिक सौजन्य महालचंद डागा परिवार ,श्रीडूंगरगढ़-कोलकाता से प्राप्त हुआ। इस दौरान पार्षद पवन उपाध्याय, पार्षद राम सिंह जागीरदार,शिव रतन सोमानी,प्रवीण पुगलिया, हंसराज सोमानी मौजूद रहे।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज। फ्रेंड्स ग्रुप मास्क ओर सेनेटाइजर वितरण करते हुवे

error: Content is protected !!