Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ कुछ कर गुजरने का जज्बा,यह युवा दे रहा है एम्बुलेंस से सेवा । पढ़े पूरी खबर

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 24 मई 2021

श्रीडूंगरगढ़ वैसे तो हमारा क्षेत्र सेवा कार्य मे हमेशा अवल रहता हैं। जीव जंतु, पशु पक्षियों, सेवा कार्य कोई संस्था द्वारा ओर कोई स्वयं के द्वारा सेवा करने की होड़ बनी हुई हैं और हो न भी क्यो नही क्योकी सेवा परमोधर्मः हैं।
ईसी का उदाहरण हमारे क्षेत्र में बंसी स्वामी एम्बुलेंस वाले का है भाई की सेवा कार्य देखकर मन को बहुत सन्तुष्टि होती हैं पहले इनके पास एक एम्बुलेंस थी लेकिन कोरेना का क्षेत्र में लगातार प्रकोप देखकर उन्होने एक ओर एम्बुलेंस ले लिया है।

अभी इनके पास दो एम्बुलेंस हैं।जब श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज की टीम ने बंशी स्वामी से बात की तब उन्होंने बताया कि कभी किसी भी वक्त फोन आने पर जरुररत मन्द को तुरंत एम्बुलेंस उपलब्ध करवाते है।हमारा पहला मकसद मरीज को तुरंत उपचार पहुचे। स्वामी ने बताया कि कोई भी मरीज एम्बुलेंस का किराया देने में सक्षम नही है तो उनको फ्री में सेवा देते हैं। उदाहरण के तौर पर पांच दिन पहले एक ट्रॉमा सेंटर में एक महिला का ऑपरेशन हुआ महिला नोहर तहसील के छोटे से गांव में रहने वाली है ऑपरेशन कंप्लीट होने के बाद में उनको अपने गांव जाने के लिए एंबुलेंस का किराया देने में असमर्थ थे तो मैंने श्रीडूंगरगढ़ से एम्बुलेंस लेकर बीकानेर ट्रॉमा सेंटर से उनको उनके अपने गांव तक निशुल्क पहुंचाया। सेवा का जज्बा बंशीलाल का इसी तरह बना रहे

error: Content is protected !!