Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

महावीर माली बने स्पेशल क्लब सीईओ जाने पूरी खबर

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज 24 मई 2021।
श्रीडूंगरगढ़. कस्बे के समाजसेवी एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े एमजेएफ लॉयन महावीर माली को इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लॉयन क्लब द्वारा स्पेशल क्लब सीईओ बनाया गया है। क्लब के अनेकों पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके माली को डीजीई लॉयन सुनील गोयल ने अपनी टीम में शामिल किया है। लॉयन माली का इस पद पर चयन होने पर लॉयन्स क्लब श्रीडूंगरगढ़ ग्रेटर के अध्यक्ष लॉयन डालनाथ सिद्ध, सचिव लॉयन रविप्रकाश शर्मा, कोषाध्यक्ष लॉयन पूनम सुथार ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इससे क्लब को सेवा कार्यों में और मजबूती मिलेगी।

error: Content is protected !!