श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज 21 मई 2021
भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया की अनुशंसा से राजस्थान प्रदेश ओबीसी मोर्चा के ओम प्रकाश भडाना ने बीकानेर देहात की कमान एक बार फिर से लूणकरणसर के भँवर लाल जांगिड़ को सौंपी है। कोरोना काल में आमजन की मदद वह ओबीसी मोर्चा बीकानेर देहात द्वारा उल्लेखनीय कार्य करने हैं व कुशल संगठन कर्ता के रूप में भँवर जांगिड ने अपनी अलग पहचान बनायी है भंवरलाल जांगिड़ ने संग़ठन और ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सहित संग़ठन महामंत्री चंद्रशेखर जी,बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, नोखा विधायक बिहारी लाल विश्नोई का आभार जताया एंव जांगिड़ को फ़ोन पर बधाई पूर्व संसदीय सचिव डॉक्टर विश्वनाथ मेघवाल,भाजपा नेता कुम्भाराम सिद्ध देवीलाल मेघवाल,सुरेन्द्र सिंह शेखावत,डॉ भागीरथ मूड कोजुराम सारस्वत, भवानी तावणिया आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए दी ।










अन्य समाचार
जिले में 43 कांस्टेबल बनेंगे हेड कांस्टेबल 227 में से 207 अभ्यर्थी पास जल्दी ही होगा शारीरिक परीक्षण और इंटरव्यू।
क्षेत्र की बड़ी खबर। बेटे को तालाब में फेंका, बचने लगा तो धक्का दिया। बेटे को डूबाने की कोशिश में खुद डूबा।
स्कूल बस और पिकअप में आमने-सामने की टक्कर,10 स्कूली बच्चे घायल