
श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।7 मार्च 2021।
महाशिवरात्रि के पवन पूर्व को देखते हुए शिव भक्तों में खुशी की लहर अभी से छा गई हैं जो आज शिव धोरा ठुकरियासर में देखने को मिला आज शिव धोरे पर शिव भक्त इक्कट्ठे हुए ओर महाशिवरात्रि के महोउत्सव पर भव्य आयोजन करने की बात कही जिसमे 11 मार्च हैं महाशिवरात्रि को रात्रि भव्य जागरण होगा जिससे माँ करणी भजन मंडली एंड पार्टी जिसमें गायक कलाकार राजू कनवाडी, पूजा जांगिड़ बिसाऊ,संतोष राजस्थानी नृत्य कलाकार मनीषा शेखावाटी होंगे आज शिव धोरे पर
भवरलाल सारण बिजुदास स्वामी चुनीलाल सोनी ओमप्रकाश गोदारा सांवरमल दौलतराम भगवानाराम हेतराम सारण भवानीशंकर शर्मा कालुसिंह निर्बान पेमनाथ सिद्ध पवन हनुमानसिंह गोदारा इक्कठे हुए और महाशिवरात्रि के आयोजन की रूप रेखा तैयार की अलग अलग कार्य सोपा गया














अन्य समाचार
पूर्व उपजिला प्रमुख व पूर्व प्रधान स्व. जेठाराम डूडी को किया याद, पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
नेता प्रतिपक्ष पहुंच रही है घर-घर, दे रही है गहलोत सरकार की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी
चिड़पीड़ नाथजी की बगेची में उड़ा चंद्रयान, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस