Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ के इस गांव में होगा महाशिवरात्रि पर भव्य आयोजन शिव धोरा की बढ़ेगी चमक देखे खबर

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।7 मार्च 2021

महाशिवरात्रि के पवन पूर्व को देखते हुए शिव भक्तों में खुशी की लहर अभी से छा गई हैं जो आज शिव धोरा ठुकरियासर में देखने को मिला आज शिव धोरे पर शिव भक्त इक्कट्ठे हुए ओर महाशिवरात्रि के महोउत्सव पर भव्य आयोजन करने की बात कही जिसमे 11 मार्च हैं महाशिवरात्रि को रात्रि भव्य जागरण होगा जिससे माँ करणी भजन मंडली एंड पार्टी जिसमें गायक कलाकार राजू कनवाडी, पूजा जांगिड़ बिसाऊ,संतोष राजस्थानी नृत्य कलाकार मनीषा शेखावाटी होंगे आज शिव धोरे पर
भवरलाल सारण बिजुदास स्वामी चुनीलाल सोनी ओमप्रकाश गोदारा सांवरमल दौलतराम भगवानाराम हेतराम सारण भवानीशंकर शर्मा कालुसिंह निर्बान पेमनाथ सिद्ध पवन हनुमानसिंह गोदारा इक्कठे हुए और महाशिवरात्रि के आयोजन की रूप रेखा तैयार की अलग अलग कार्य सोपा गया

error: Content is protected !!