Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

23 फरवरी से 5 चरणों में होगी जिले की 360 शराब दुकानों की ई- नीलामी। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आरंभ।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़। 18 फरवरी 2021

जिले की 360 शराब दुकानों की वित्तीय वर्ष 2021 -22 के लिए ई- नीलामी 23 से 27 फरवरी तक पांच चरणो में होगी खास बात है कि इस बार देसी और अंग्रेजी शराब दुकानों को कंपोजिट किया गया है यानी एक ही दुकान पर अंग्रेजी और देसी दोनों शराब बेची जाएगी जिला आबकारी अधिकारी चिमनलाल मीणा ने बताया कि नीलामी के इच्छुक व्यक्ति सुबह 11:00 बजे से 4:00 बजे तक नीलामी में भाग ले सकते हैं नीलामी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 12 फरवरी से आरंभ हो चुकी है

रजिस्ट्रेशन एवं ई-नीलामी बोली के लिए आयोजन किसी भी e-mitra साइबर कैफे एवं स्वयं के कंप्यूटर से किया जा सकता है जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले की कुल 360 शराब दुकानों में से 23 फरवरी को 81, 24 फरवरी को 73 ,25 फरवरी को 71, 26 फरवरी को 68 एवं 27 फरवरी को 67 मदिरा दुकानों की नीलामी की जाएगी उन्होंने बताया कि ई-नीलामी में भाग लेने के लिए आवेदक को आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं के खाते का कैंसिल चेक ,वोटर आईडी एवं ड्राइवर लाइसेंस दस्तावेज करके देने होंगे इसके साथ आवेदक आवेदन करते समय अपने मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस देने होंगे।

error: Content is protected !!