
श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।14 फरवरी 2021।
जयपुर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के राजस्थान दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी बताएं कि राज्य के सभी किसानों का कर्ज कब माफ होगा? उन्होंने कहा कि राहुल गांधी केन्द्र सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर तो हमला करते हैं लेकिन राजस्थान के किसानों की कर्जा माफी पर कुछ नहीं बोलते. पूनिया ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान राहुल गांधी ने एक से दस तक की गिनती बोलते हुए वादा किया था कि कांग्रेस की सरकार बनने पर दस दिनों में सभी किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ कर दिया जाएगा. कांग्रेस की सरकार बने सवा दो वर्ष गुजर गए, लेकिन सभी किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ है, सिर्फ को-ऑपरेटिव बैंक से लिया गया कर्जा ही माफ हुआ है, राष्ट्रीयकृत बैंकों का कर्जा अभी तक भी माफ नहीं हुआ है
.उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों की कर्जा माफी पर एक शब्द भी नहीं बोलने से जाहिर होता है कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी झूठ बोलकर विधानसभा का चुनाव जीता. अजमेर दौरे के दौरान पूनिया ने सूफी संत ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर मत्था टेका. उन्होंने खादिम पदाधिकारियों की उपस्थिति में जियारत की.

बता दें कि राहुल ने कल पीएम नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा था कि वे किसान की जमीन और भविष्य छीन रहे हैं. राहुल ने कहा कि मोदी देश के किसान और मजदूर की शक्ति को नहीं पहचानते हैं. यह उनकी बड़ी कमी है. लेकिन अब ये दोनों मोदी को अपनी ताकत दिखाने जा रहे हैं. अपने संबोधन में राहुल ने जीएसटी, नोटबंदी, कोरोना, कृषि कानूनों समेत चीन के मुद्दे पर भी केन्द्र को घेरा था. पीलीबंगा में किसान सम्मेलन को संबोधित करते राहुल ने कृषि को दुनिया का सबसे बड़ा बिजनेस बताया. राहुल ने कहा कि देश के 40 प्रतिशत लोग कृषि से जुड़े हैं. राहुल गांधी ने केन्द्रीय कृषि बिलों के किसान विरोधी बताते हुये सवाल किया कि आज किसान दिल्ली के बॉर्डर पर क्यों खड़ा है ? उन्होंने केन्द्र सरकार की ओर से लाई गई नोटबंदी और जीएसटी के बाद नये तीन कृषि कानूनों को देश के लिये घातक बताया.












This text is priceless. When can I find out more?| Gisella Nickola Loar
Thank you
Contect 6375914331
Inspiring story there. What happened after? Take care! Angela Calv Coleville
Howdy, I believe your blog may be having browser compatibility issues. Rodi Millard Yerkovich
I was suggested this blog by my cousin. I am not sure whether this post is written by him as no one else know such detailed about my problem. You are incredible! Thanks! Paulette Darnall Holsworth
Thanks a lot for the blog article. Really looking forward to read more. Really Cool. Ronica Alyosha Kenwrick