




श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 26 जनवरी 2021
🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग ~ 🌞
आज है गणतन्त्र दिवस व भोम प्रदोष व्रत, जाने आज का पंचाग
⛅ दिनांक 26 जनवरी 2021
⛅ दिन – मंगलवार
⛅ विक्रम संवत – 2077
⛅ शक संवत – 1942
⛅ अयन – उत्तरायण
⛅ ऋतु – शिशिर
⛅ मास – पौष
⛅ पक्ष – शुक्ल
⛅ तिथि – त्रयोदशी 27 जनवरी रात्रि 01:11 तक तत्पश्चात चतुर्दशी
⛅ नक्षत्र – आर्द्रा 27 जनवरी प्रातः 03:12 तक तत्पश्चात पुनर्वसु
⛅ योग – वैधृति रात्रि 09:59 तक तत्पश्चात विष्कम्भ
⛅ राहुकाल – शाम 03:27 से शाम 04:48 तक
⛅ सूर्योदय – 07:25 बजे
⛅ सूर्यास्त – 18:08 बजे
⛅ दिशाशूल – उत्तर दिशा में
⛅ व्रत पर्व विवरण – 🚩भौमप्रदोष व्रत, गणतंत्र दिवस, चतुर्दशी-आर्द्रा नक्षत्र योग (रात्रि 01:12 से प्रातः 03:12 तक अर्थात् 27 जनवरी 01:12 AM से 03:12 AM तक) (ॐकार का जप अक्षय फलदायी)
चोघडिया, दिन
रोग 07:25 – 08:46 अशुभ
उद्वेग 08:46 – 10:06 अशुभ
चर 10:06 – 11:26 शुभ
लाभ 11:26 – 12:47 शुभ
अमृत 12:47 – 14:07 शुभ
काल 14:07 – 15:27 अशुभ
शुभ 15:27 – 16:48 शुभ
रोग 16:48 – 18:08 अशुभ
चोघडिया, रात
काल 18:08 – 19:48 अशुभ
लाभ 19:48 – 21:27 शुभ
उद्वेग 21:27 – 23:07 अशुभ
शुभ 23:07 – 24:46* शुभ
अमृत 24:46* – 26:26* शुभ
चर 26:26* – 28:06* शुभ
रोग 28:06* – 29:45* अशुभ
काल 29:45* – 31:25* अशुभ

🚩_हनुमान जी का मंत्र : हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट् स्वाहा।
🇮🇳 दिन (वार) – मंगलवार के दिन क्षौरकर्म अर्थात बाल, दाढ़ी काटने या कटाने से उम्र कम होती है। अत: इस दिन बाल और दाढ़ी नहीं कटवाना चाहिए । मंगलवार को बजरंगबली की पूजा का विशेष महत्व है।
मंगलवार को यथासंभव मंदिर में हनुमान जी के दर्शन करके उन्हें लाल गुलाब, इत्र अर्पित करके बूंदी / लाल पेड़े या गुड़ चने का प्रशाद चढ़ाएं । हनुमान जी की पूजा से भूत-प्रेत, नज़र की बाधा से बचाव होता है, शत्रु परास्त होते है।
मंगलवार के व्रत से सुयोग्य संतान की प्राप्ति होती है, बल, साहस और सम्मान में भी वृद्धि होती है।
मंगलवार को धरती पुत्र मंगलदेव की आराधना करने से जातक को मुक़दमे, राजद्वार में सफलता मिलती है, उत्तम भूमि, भवन का सुख मिलता है, मांगलिक दोष दूर होता है।
✏️ तिथि के स्वामी – त्रयोदशी तिथि के स्वामी कामदेव जी हैं।पौराणिक कथाओं के अनुसार कामदेव, भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी के पुत्र माने गए हैं। उनका विवाह प्रेम और आकर्षण की देवी रति से हुआ है।
🪙 नक्षत्र के देवता, ग्रह स्वामी- आद्रा नक्षत्र के देवता रुद्र (शिव) और नक्षत्र के स्वामी राहु जी है ।
⚜️ दिशाशूल – मंगलवार को उत्तर दिशा का दिकशूल होता है। यात्रा, कार्यों में सफलता के लिए घर से गुड़ खाकर जाएँ ।
🚕 यात्रा शकुन- दलिये का सेवन कर यात्रा पर निकलें।
👉🏼 आज का मंत्र- ‘ॐ अं अंगारकाय नम:’।
💁🏻♀️ आज का उपाय- हनुमान मंदिर में बताशे चढ़ाएं।
🌴 वनस्पति तंत्र उपाय- खैर के वृक्ष में जल चढ़ाएं।
✍🏼 विशेष – त्रयोदशी तिथि को बैंगन और चतुर्दशी को शहद त्याज्य होता है। त्रयोदशी तिथि जयकारी और सर्वसिद्धिकारी तिथि मानी जाती है। इसके देवता मदन (कामदेव) हैं। जया नाम से विख्यात यह तिथि शुक्ल पक्ष में शुभ और कृष्ण पक्ष में अशुभ फलदायिनी होती है। शास्त्रानुसार भगवान कृष्ण और रुक्मिणी के पुत्र हैं भगवान कामदेव।

⚜️ आज 26 जनवरी 2021 को प्रदोष व्रत है प्रत्येक पक्ष की त्रियोदशी तिथि को प्रदोष ब्रत होता है, यह व्रत भगवान शिव को समर्पित है।
इस दिन व्रत और भगवान शंकर जी की पूजा करने से जीवन से संकट दूर होते है, समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती है।
🤴🏻 कार्तिकेय गायत्री मंत्र : – ‘ॐ तत्पुरुषाय विद्महे: महा सैन्या धीमहि तन्नो स्कन्दा प्रचोदयात’. यह मंत्र हर प्रकार के दुख एवं कष्टों का नाश करने के लिए प्रभावशाली है ।
इस तिथि का खास नाम जयकारा भी है। समान्यता त्रयोदशी तिथि यात्रा एवं शुभ कार्यो के लिए श्रेष्ठ होती है।













अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
श्रीडूंगरगढ़ कंटेनर गाड़ी मे लगी आग, एक जिंदा जला, पुलिस पहुची मौके पर