






श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।26 जनवरी 2021। गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर कस्बे के स्थानीय कालुबास स्थित नेहरू पार्क में मोहल्ले वासियो ने ध्वजारोहण का शानदार कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया
मोहल्ले के ही वरिष्ठ जन मांगीलाल बिहानी, रामेश्वर तोषनीवाल, शिवप्रसाद आसोपा ने ध्वजारोहण किया
इस कार्यक्रम में मोहल्ले के सभी युवाओ ओर बच्चों ने भाग लिया
राजेश शर्मा ने बताया कि इस नेहरू पार्क का जीर्णोद्धार मोहल्ले के युवाओ ने कोरोना काल मे किया था
एवं यहाँ पर कोरोना प्रतिरोधक काढ़ा भी हर रविवार को वितरित किया गया था

नथमल सोनी, गौरीशंकर बिहानी, मालचंद बजाज,अशोक बिहानी, मदनलाल बिहानी, लक्ष्मीनारायण बिहानी, विनोद राठी,अशोक तिवारी,राधेश्याम सोनी,गणेश सोनी,कन्हैयालाल पारीक,सुरेश सोमानी,महावीर सोमानी,सत्यनारायण सोमानी,संजय सोमानी,अशोक आसोपा,लक्ष्मीनारायण आसोपा,कन्हैयालाल आसोपा,तेजकरण आसोपा,राजेन्द्र सोनी,प्रवीण नाहटा,सहीराम स्वामी,राकेश पारीक,राकेश बिहानी, सुभाष शर्मा,गिरधारी बिहानी, शिवप्रसाद बिहानी, ओमप्रकाश छंगाणी, सुरेंद्र चुरा,पंकज नाई, के साथ ताराचंद सारस्वत,कुम्भनाथ सिद्ध,राजेश सारस्वत,रामेश्वर पारीक भी उपस्थित रहे














अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ में हुई भाजपा मोमासर मंडल कार्यसमिति की बैठक, सांवतसर में हुई भाजपा बापेऊ मंडल कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न, पंचायत समिति में पौधारोपण करके पर्यावरण सरंक्षण का दिया संदेश।
बिग ब्रेकिंग । केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेगवाल पहुंचे श्रीडूंगरगढ़। कार्यकर्ता कर रहे है स्वागत।
इस विटामिन की कमी वाले लोगों को खाना चाहिए बैंगन, साथ ही मिलेंगे ये 2 अन्य खनिज भी