Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

*नुक्कड़ सभाओं में भाजपा नेता मायड़ भाषा में बोले “थारा दुःख सुख रा साथी म्हे” कोंग्रेस नेता भी मांग रहे है अपने प्रत्याशीयों के पक्ष में वोट

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।25 जनवरी 2021।
नगरपालिका श्रीडूंगरगढ़ के वार्ड नं. 32 में हुई चुनावी नुक्कड़ सभा में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती पूजा सारस्वत के पक्ष में आयोजित जनसभा समारोह में भाजपा नेताओ ने भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया भाजपा के जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए कहा कि कोंग्रेस गरीबो का घर तोड़ने का काम करती है जबकि भाजपा किसी गरीब का घर बनाने का काम करती है जिलाध्यक्ष सारस्वत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हमसे इतनी दूर बैठकर भी हमारी पीड़ा ओर दर्द को समझते है जनता के हितार्थ योजनाए भाजपा ने ही चलाई है। 32 की इस नुक्कड़ सभा में भाजपा कार्यकर्ता ,वार्डवासी, मातृ शक्ति,वरिष्ठजन एंव काफी युवा उपस्थित रहे।


*कोंग्रेस के प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गौदारा भी कोंग्रेस के पक्ष मेँ मतदान के लिए मैदान में जुटे है*
कोंग्रेस नेता और पूर्व विधायक मंगलाराम गौदारा के पुत्र केसराराम गौदारा कोंग्रेस के पक्ष में मतदान के लिए सभाओं को सम्बोधित कर रहे है उन्होंने अपने एक भाषण में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के काम की तारीफ की है गौदारा ने कहा है कि राज्य में हमारी सरकार है और हम जनता के काम कराने में कोई कसर नही छोड़ेंगे ओर मेरी पत्नी पंचायत समिति में प्रधान पद पर है पंचायत समिति में भी हमारी सेवा जनता के हित में सदैव रहेगी केसराराम गौदारा ने अपना ये भाषण मारवाड़ी में पालिका चुनाव की एक सभा में देते हुए कहा है कि आप कोंग्रेस को वोट दो नगरपालिका में बेठकर भी हम शहर का विकास कराएंगे।✍️ मुख्य सम्पादक
पवन सारस्वत व वीनीत तावणियां
श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़

 

error: Content is protected !!