






श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।25 जनवरी 2021।राजस्थान में इन दिनों निकाय चुनाव के लिए प्रचार कर रहे नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया गहलोत सरकार के गिरने का दावा कर रहे हैं. कटारिया अपने निकाय चुनाव प्रचार के दौरान सचिन पायलट के प्रचि सहानुभूति भरे बयान दे रहे हैं. वास्तव में गहलोत और पायलट के बीच रिश्ते तल्ख हो या नहीं इस तरह के बयान देकर बीजेपी नेता राज्य के सियासी पारे के बढ़ा रहे हैं.

गुलाबचंद कटारिया ने उदयपुर संभाग के विभिन्न जिलों में प्रचार के दौरान दावा किया कि राजस्थान कांग्रेस में घमासान चल रहा है. उनका दावा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच तनातनी के चलते मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही यह सरकार गिर जाएगी. कटारिया ने सचिन पायलट के प्रति सहानुभूति दिखाते हुए कहा कि जिस व्यक्ति के दम पर कांग्रेस 21 सीटों से बढ़कर सरकार बनाने तक पहुंची उसे ही कांग्रेस ने किनारे कर दिया. इसी के चलते राजस्थान कांग्रेस में स्थिति बिगड़ती जा रही है.













अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ में हुई भाजपा मोमासर मंडल कार्यसमिति की बैठक, सांवतसर में हुई भाजपा बापेऊ मंडल कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न, पंचायत समिति में पौधारोपण करके पर्यावरण सरंक्षण का दिया संदेश।
बिग ब्रेकिंग । केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेगवाल पहुंचे श्रीडूंगरगढ़। कार्यकर्ता कर रहे है स्वागत।
इस विटामिन की कमी वाले लोगों को खाना चाहिए बैंगन, साथ ही मिलेंगे ये 2 अन्य खनिज भी