Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

आखिर एक वर्ष बाद हुई सरस भक्तों की जीत गांव में खुशी का माहौल। श्री डूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ का जताया आभार

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़। 9 जनवरी 2021। आखिर एक वर्ष बाद सरस भक्तों की हुई जीत। जिसने सरस मंदिर के मुद्दे को जोर शोर से सोशल मीडिया के मध्यम से उठाया।सरस सेना युवा टीम के अध्यक्ष हनुमान सिंह गोदारा ने बताया की सबसे पहले श्री डूंगरगढ लाइव के सभी संवाददाता को बहुत आभार अभिनंदन करते हैं।
दो वर्ष पहले गाँव के युवाओं बुजुर्गों ने सरस मंदिर के पुणः जीर्णोद्वार करने की योजना बनाई ओर निर्माण कार्य शुरू करवा दिया। छः माह कार्य चलने के वाद गाँव में आपसी राजनीति द्वेषता के चलते 20 जनवरी2020 को निर्माण बंद करवा दिया था जिसके बाद से सरस सेना के तमाम कार्यकर्ता सम्पत्त जी सारस्वत बामणवाली सत्यनारायण जी तावनियाजुगलकिशोर जी तावनिया,डाॅ विवेक जी माचरा,पं. घेवरचंद जी सारस्वत जोधपूर,ओम पंकज जी सारस्वत ,गोविन्द जी सारस्वत,धर्मवीर जी गोदारा कुपरीसर,मनोज जी सारस्वत,रामलाल गोदारा,रेवंताराम जी भाम्भू,पुरबाराम कड़वासरा,हुकमनाथ भादू,श्री राम टांडी,भैराराम सारस्वत,जगदीश प्रसाद सारस्वत,मदनलाल सारस्वत,तुलछाराम

सारस्वत,मदनलाल,तावनिया,सुरजाराम जी भाम्भू,चांदनमल सारस्वत,श्री राम सारस्वत ,मघाराम मोटसरा,ऊकारमल सारस्वत,भागीरथ प्रसाद सारस्वत,कुन्दनमल सारस्वत,केलास चंद सारस्वत
जगदीश प्रसाद नाई,लालचंद नाई,हेतराम सारण,कुन्दनमल कड़वासरा,बुधाराम बावरी,बुधाराम मेघवाल,मुरलीचंद सारस्वत,प्रेमचंद सारस्वत,ओमप्रकाश सारस्वत,श्याम सुंदर सारस्वत,पवन सारस्वत,सम्पत्त सारस्वत ,गोपाल सारस्वत ,श्री भगवान सारस्वत,रूपसिंह निर्बाण,गोविन्द सारस्वत,रामअवतार शास्त्री
ठुकरियासर परिवार के बुजुर्गों से बच्चों तक बहुत ही बढ़िया संघर्ष किया ओर आखिर सरस भक्तों की जीत हुई।
16 जनवरी को फिर से मंदिर के जीर्णोद्धार का निर्माण पूणः शुरू किया जाएगा।
बता दे कि श्री डूंगरगढ तहसील का दूसरा व ग्रामीण क्षेत्र का पहला श्री सरस जी महाराज मंदिर ठुकरियासर होगा।
गोदारा ,सारस्वत, मुंड समस्त हिंदू
समाज लोकदेवत के रूप में पूजा करते हैं।
वर्तमान का श्री डूंगरगढ कस्बा
श्री सरसगढ के नाम से विख्यात था।

error: Content is protected !!