



श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।8 जनवरी 2021। उदरासर से धोलिया सड़क पर आज सुबह एक निल गाय के बच्चे को युवको ने कुतो के चंगुल से छुड़ाया। राकेश गोस्वामी ने बताया कि निल गाय का बच्चा खून से लथपथ था तभी तुरन्त समाजसेवी भाई शूरवीर मोदी को फोन किया और बिना कोई देरी से शूरवीर भाई मोदी की टीम ओर साथ मे डॉक्टर भी आया और सकुशल निल गाय के बच्चे को मेडिकल ट्रीटमेंट के लिये ले गये। राकेश गोस्वामी, दौलतराम गोदारा, कुम्भाराम गोदरा,आदि ने शूरवीर भाई का आभार जताया।














अन्य समाचार
पूर्व उपजिला प्रमुख व पूर्व प्रधान स्व. जेठाराम डूडी को किया याद, पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
नेता प्रतिपक्ष पहुंच रही है घर-घर, दे रही है गहलोत सरकार की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी
चिड़पीड़ नाथजी की बगेची में उड़ा चंद्रयान, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस