Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

27 दिसंबर 2020: पंचांग से जाने आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।27 दिसम्बर 2020। पंचांग का हिंदू धर्म में शुभ व अशुभ देखने के लिए विशेष महत्व होता है. पंचाम के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है. यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुहूर्त, शुभ तिथि, नक्षत्र, व्रतोत्सव, राहुकाल, दिशाशूल और आज शुभ चौघड़िये आदि की जानकारी देते हैं. तो ऐसे में आइए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी रहेगी आज ग्रहों की चाल…

शुभ तिथि त्रयोदशी जया संज्ञक तिथि अगले दिन सूर्योदय पूर्व प्रातः 6 बजकर 21 मिनट तक तत्पश्चात चतुर्दशी तिथि रहेगी. त्रयोदशी तिथि को यज्ञोपवीत को छोड़ कर समस्त शुभ एवं मांगलिक कार्य, विवाह, उपनयन, प्रतिष्ठा, देव कार्य, गृह प्रवेश इत्यादि कार्य शुभ माने जाते हैं. त्रयोदशी तिथि में जन्मे जातक धर्मात्मा, धनवान, बुद्धिवान, भाग्यवान, पराक्रमी होते हैं.

कृतिका “मिश्र -अधोमुख” संज्ञक नक्षत्र दोपहर 1 बजकर 19 मिनट तक तत्पश्चात रोहिणी “ध्रुव-उर्ध्वमुख” संज्ञक नक्षत्र रहेगा. कृतिका नक्षत्र मे यथा आवश्यक अग्नि से सबंधित,कृषि इत्यादि कार्य सिद्ध होते है. कृतिका नक्षत्र मे जन्म लेने वाला जातक सत्यवादी, सुमार्ग पर चलने वाला, सुन्दर, धनवान, बुद्धिमान होता है. इनका भाग्योदय 29 वर्ष के बाद होता है.

चन्द्रमा – सम्पूर्ण दिन वृषभ राशि में संचार करेगा

व्रतोत्सव –  प्रदोष व्रत

राहुकाल – सायंकाल 4.30 बजे से 6 बजे तक

दिशाशूल – रविवार को पश्चिम दिशा मे दिशाशूल रहता है. यात्रा को सफल बनाने लिए घर से घी-दलिया खा कर निकले.

error: Content is protected !!