Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

किसान आंदोलन के समर्थन युथ कांग्रेस करवाएगी किसानों से हस्ताक्षर शामिल होगा हर खेत का किसान, यूथ कांग्रेस जाएगी ढ़ाणी ढ़ाणी।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।27 दिसम्बर2020।
कृषि सुधार कानूनों के सहारे अपने उद्योगपति मित्रों को लाभ देने एवं किसान व किसानी को बर्बाद करने के केन्द्र सरकार के मंसुबों को किसी भी किमत में कामयाब नहीं होनें देगें। और दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के हर एक खेत का किसान शामिल होगा। क्षेत्र के हर किसान को आंदोलन में शामिल करने के लिए यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता ढ़ाणी ढ़ाणी तक पहुंचेगें। ये आह्वान यूथ कांग्रेस शनिवार को यूथ कांग्रेस कार्यालय में आयोजित युवा किसान बैठक में किया। यूथ कांग्रेस से जुड़े इन युवा किसानों को को बंधक बनाने वाले अधिनियमों की जानकारी भी दी गई एवं अब खेत और खेती को बचाने के लिए अंतिम हद तक के आंदोलन के लिए तैयार होने को कहा गया। और बताया कि कृषि विधेयकों के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है एवं क्षेत्र के प्रत्येक किसान से इस बिल के विरोध में हस्ताक्षर करवाए जाएगें। श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 35 हजार से अधिक हस्ताक्षर करवाए जाएगें एवं कृषि बिलों के विरोध में राष्ट्रपति को भेजे जाएगें। इस संबध में शानिवार को बैठक में हस्ताक्षर पत्रक भी बांटें गए है। बैठक में रामेस्वर जाखड़ महेंद्र डेलू, संतोष गोदारा, बलराम डूडी, भंवरलाल डेलू, विकास गोदारा, मुनिदास स्वामी, परमेश्वर पूनिया, ओमप्रकाश पूनिया, हरिराम चाहर, नरेश मूंड, श्रीराम भारी, तुलसीराम जाखड़, मदनलाल नैण, पन्नाराम सिंवल, हनुमान गोदारा, कैलाश भादू, रामलाल नाहर, हनुमान खिलेरी, नरेश सहू, हेतराम सारण, अर्जुन सुथार, बीरबल सांई, , गोपाल तर्ड आदि कार्यकर्ताओं ने विचार रखे एवं किसान आंदोलन को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही।

error: Content is protected !!