Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ “महात्मा गांधी स्मृति सम्मान” चम्पालाल उपाध्याय को दिया जाएगा समिति ने की घोषणा।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज। 29/09/2020. समारोह समिति ने इस वर्ष का “महात्मा गाँधी स्मृति सम्मान” आगामी 2 अक्टूबर को गांधी जयन्ती के अवसर पर गांधीवादी विचारधारा से जुड़े रतनगढ़(चूरू) निवासी एडवोकेट श्री चम्पालाल उपाध्याय को देने का निर्णय किया है । प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संस्था के अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी ने बताया शिक्षा , समाजसेवा , भामाशाह प्रेरक , किसान हितैषी , खादी के क्षेत्र में अपना योगदान एवं आजादी के आंदोलन से लेकर अब तक निष्ठा पूर्वक गांधीवादी विचारधारा के साथ समाज एवं राष्ट्र के लिए अनुकरणीय कार्य करने वाले 91 वर्षीय श्री चम्पालाल उपाध्याय को संस्था द्वारा “महात्मा गांधी स्मृति सम्मान” से अलंकृत किया जाएगा ।

संस्था के संस्थापक सुशील सेरडिया ने बताया कि यह सम्मान गांधी जयन्ती के अवसर पर संस्था पदाधिकारियों द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए रतनगढ़ में ही उनको प्रदान किया जाएगा । एडवोकेट श्री उपाध्याय को सम्मान स्वरूप प्रशस्ति – पत्र , शॉल , प्रतीक चिह्न प्रदान किया जाएगा । उल्लेखनीय है कि एडवोकेट श्री उपाध्याय आजादी की लड़ाई में एक सिपाही रहें और सन् 1946 में बीकानेर में प्रजा परिषद् एवं छात्र संघ राजनीति में सक्रिय रहे । इसके अलावा रतनगढ़ में महाविद्यालय , स्कूल एवं औद्योगिक प्रशिक्षण महाविद्यालय के निर्माण में भी सक्रिय भूमिका रही । विनोबा भावे के साथ भूदान आंदोलन में भी अपनी सक्रियता निभाई ।

error: Content is protected !!